दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली में लॉकडाउन को अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा की.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : Apr 25, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए आज राष्ट्रीय राजधानी में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में लाॅकडाउन को अगले सोमवार सुबह पांच बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली में बीते सोमवार से एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसकी अवधि 26 अप्रैल सुबह पांच बजे खत्म हो रही थी.

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान हमने देखा कि पाॅजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी. पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है.

दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है. लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची.

यह भी पढ़ें- दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए बाबुल सुप्रियो, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है. उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी. केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं.

Last Updated : Apr 25, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details