प्रयागराज : एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने का ऐलान किया है. 2022 में होने वाले चुनावी दंगल में लोक जनशक्ति पार्टी पूरे जोश के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.
गठबंधन या अकेले लड़ेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से बगावत करके चुनाव मैदान में उतरी लोक जनशक्ति पार्टी कोई बड़ा कमाल और परिवर्तन नहीं कर सकी, लेकिन 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान ने अभी से कमर कस ली है. यूपी में उनकी पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी इसका फैसला उनकी पार्टी के प्रदेश इकाई के पदाधिकारी करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव को अकेले लड़ना है या किसी दूसरी पार्टी के साथ समझौता करके इस बारे में भी उन्होंने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं.
बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर नहीं किया इनकार
उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे कि नहीं इस सवाल पर चिराग ने इनकार नहीं किया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपनी पार्टी और संगठन के विस्तार और हित के लिए कार्य करते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों बिहार में उनकी पार्टी की तरफ से आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, जिसे भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है.