श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में घूमने कई सैलानी यहां आते हैं. श्रीनगर की डल झील में कई डाउस बोट चलती हैं. यह पर्यटकों के लिए एक मुख्य आकर्षण है. वे हाउसबोट की सवारी का आनंद लेने यहां आते हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण पर्यटकों का आना भी कम हो गया है. इसके साथ ही कोरोना बड़ी संख्या में लोगों की अपनी चपेट में ले रहा है, जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतराने लगे हैं, जरूरी होने पर ही वह घर से बाहर जाते हैं, ऐसे में लोगों को आजीविका चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों की तरह, डल झील में भी नाव चलाने वालों (शिकारा) ने भी अपनी आजीविका धीरे-धीरे ही अर्जित करना शुरू कर दिया था, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर ने एक बार फिर उन्हें बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.