दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Monsoon Session 2021: लोकसभा और राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं. संसद में रणनीति को लेकर ये बैठक चल रही है. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल भी पहुंच गए हैं.

राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

By

Published : Jul 22, 2021, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: मानसून सत्र 2021(Monsoon Session 2021) में आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. बता दें, राज्यसभा में पेगासस जासूसी मामले पर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव बयान देंगे. साथ ही राज्यसभा में पेगासस और आक्सीजन की कमी के कारण हुयी मौत के मामले पर हंगामे के आसार है. वहीं लोकसभा में आज किसानों और जासूसी कांड के मसले पर एक बार फिर हंगामा होने की संभावना है.

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

कांग्रेस ने पेगासस मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. राज्यसभा में पेगासस जासूसी मामले पर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव बयान देंगे. साथ ही राज्यसभा में पेगासस और आक्सीजन की कमी के कारण हुयी मौत के मामले पर हंगामे के आसार है.

संसद में पीएम मोदी के साथ कोर ग्रुप की बैठक शुरू

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं. संसद में रणनीति को लेकर ये बैठक चल रही है. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल भी पहुंच गए हैं.

कृषि क़ानूनों पर प्रदर्शन कर सकता है विपक्ष

सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले संसद परिसर में विपक्ष कृषि क़ानूनों पर प्रदर्शन कर सकता है. सदन में भी इन दोनों विषयों पर ज़बरदस्त हंगामा हो सकता है. जहां तक सरकारी एजेंडा का सवाल है, लोकसभा में आज आवश्यक रक्षा सेवा बिल पेश किए जाने की सम्भावना है. बिल को अध्यादेश के बदले पेश किया जाएगा और इसमें आयुध कारखानों में हड़ताल करने पर 2 साल तक जेल की सज़ा का प्रावधान है.

दोपहर 1 बजे होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

आज दोपहर 1 बजे होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी. बैठक में लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए एक बिल को मंज़ूरी मिल सकती है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में एफडीआई को लेकर भी भी फ़ैसला हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details