पटना: बिहार में मंगलवार को सरकार बनने के लगभग 85 दिन बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. 17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ ली है. पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई. बीजेपी और जेडीयू कोटे के कई नेता शपथ ले चुके हैं. इनमें शाहनवाज हुसैन, सुभाष सिंह, नीरज कुमार बब्लू, प्रमोद कुमार जैसे नाम शामिल हैं. वहीं, जेडीयू से संजय झा, लेसी सिंह, जमा खान, मदन सहनी जैसे चेहरे इस बार मंत्री बन रहे हैं.
- बीजेपी कोटे से प्रमोद कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ
- जेडीयू खेमे से मदन सहनी ने ली शपथ
- श्रवण कुमार ने ली शपथ
- शहनवाज हुसैन सबसे पहले शपथ ली
- शपथ ग्रहण समारोह शुरू
- डीप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पहुंचे राजभवन
- सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन
- बीजेपी और जेडीयू नेताओं का राजभवन पहुंचने का सिलसिला जारी
- राजभवन के राजेंद्र मंडप में होगा शपथ ग्रहण समारोह
"भारतीय जनता पार्टी ने जो शर्त रखी है उसके सामने नीतीश कुमार झुक गए हैं तब जाकर के मंत्रिमंडल विस्तार संभव हो सका है. राज्य में नीतीश कुमार सरकार भले ही चला रहे हो लेकिन इसकी कमान भारतीय जनता पार्टी के हाथ में है. इससे एनडीए गठबंधन में जल्द ही टूट होगी."- राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमलोगों के आदर्श हैं और मंत्री बनाए जाने के लिए उनको धन्यवाद है. मुझे विश्वास है वह जो दायित्व देगें उसे निष्ठापूर्व हम पूरा करेंगे. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो कमिटमेंट किया है उसे हमलोग पूरा करेंगे"- श्रवण कुमार, नेता, जेडीयू
"मेरा मानना है कि बीजेपी हर जाति और हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है. बिहार में विकास की गति को बढ़ाने के लिए जो विभाग उसके लिए हम अच्छे से काम करेंगे. साथ ही हम बिहार के विकास को लेकर काम करेंगे."-नितिन नवीन, विधायक, बीजेपी