दहानू (पालघर) :महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू की दो साल की बच्ची ने अपने पहले ही प्रयास में भीमाशंकर किले की 17 किलोमीटर की दूरी तय कर रिकॉर्ड बनाया है. यह कारनामा दहानू के वडकुन की दो साल दस महीने की केशवी राम माछी ने इस दूरी को महज 11 घंटे में तय किया. बता दें कि 31 जुलाई को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग किले की चढ़ाई के लिए दहानू से एक ट्रैकर्स समूह ट्रेकिंग के लिए रवाना हुआ था. इस ग्रुप में वडकुन खेतीपाड़ा के रहने वाले आनंद माछी अपनी पत्नी और बहन के साथ गए थे. वहीं केशवी ने भी चढ़ाई चढ़ने की इच्छा जताई. हालांकि चढ़ाई शुरू करने से पहले परिवार और अन्य लोगों को बच्ची के किले की चढ़ाई करने को लेकर संशय था. लेकिन केशवी ने सुबह 10.30 बजे खांडस गांव से भीमाशंकर के लिए चढ़ाई शुरू की. इस दौरान ट्रैकर्स भी उसके साथ चल रहे थे.
किले की चढ़ाई के लिए सीढ़ियों के नहीं होने की वजह से केशवी कभी-कभी अपने परिजनों का हाथ पकड़कर चली. यात्रा के दौरान, केशवी को उसके परिवार के सदस्यों ने उसे गोदी लेने की भी कोशिश की. साहस और उत्साह से लबरेज केशवी गणेश घाट के रास्ते पर करीब बारह बजे 8.70 किलोमीटर की चढ़ाई बिना किसी मदद के पूरी कर ली थी. उसके बाद डेढ़ बजे वापसी की यात्रा शुरू होने के बाद भी वह खुद आगे आ गई. किले के आधार पर पहुंचते-पहुंचते केशवी पूरी तरह से थक गई, लेकिन लोगों के प्रोत्साहन से उसने अकेले भीमाशंकर किले की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली.