बरामद शराब और पुलिस का बयान. पटना:बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) को लेकर हाय तौबा मची है. छपरा जहरीली शराबकांड के बाद बड़े पैमाने पर शराब के खिलाफ छापेमारीजारी है. इस बीच राजधानी पटना के बिक्रम में धान गोदाम (liquor recovered from Bikram paddy warehouse) से लाखों रुपये की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की खेप पुलिस ने बरामद किया है. दरअसल प्रेस लिखी एक कार पकड़े जाने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है. एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा इस मामले में कोई भी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःदिन में BPSC की तैयारी, रात में शराब की होम डिलीवरी.. पकड़े जाने पर फूट-फूटकर रोने लगा छात्र
कुल 917 कॉर्टन शराब जब्तःएएसपी ने बताया कि बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावा गांव स्थित धान गोदाम से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि देर रात बिक्रम थाना के एसआई मिथलेश कुमार को गश्ती के दौरान एक प्रेस लिखी कार संदिग्ध अवस्था में धान गोदाम से कुछ दूरी पर मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार की जांच की तो कार से कुल 17 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने पास में धान गोदाम की भी जांच शुरू की. बिक्रम पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मोरियावा गोदाम मालिक राजकुमार को भी बुलाया. जहां गोदाम के अंदर छुपाकर रखी तकरीबन 900 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई. कुल 917 कॉर्टन शराब जब्त की गई.
गोदाम मालिक का क्या है कहनाःगोदाम मालिक राज कुमार ने बताया कि उन्होंने पत्नी के नाम से बिक्रम के पैनापुर गांव निवासी पुष्कर ने धान जाम करने के लिए एग्रीमेंट कराया था. मुझे पता नहीं इस गोदाम में क्या चल रहा था मैंने तो एग्रीमेंट कर व्यक्ति को दे रखा था. पुलिस ने एग्रीमेंट पेपर गोदाम मालिक से ले लिया और जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस संबंध में पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि बिक्रम पुलिस ने एक चोरी की गाड़ी को संदिग्ध अवस्था में गश्ती के दौरान भी मोरियावा गांव के पास देखा है. जिस पर प्रेस लिखा हुआ था. पुलिस ने कार की जांच की तो कार में छुपाकर रखी गई अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई.
"मैंने अपनी पत्नी के नाम से बिक्रम के पैनापुर गांव निवासी पुष्कर से धान जाम करने के लिए एग्रीमेंट कराया था. मुझे पता नहीं इस गोदाम में क्या चल रहा है, मैंने तो एग्रीमेंट कर एक व्यक्ति को दे रखा था. इसके बाद इसमें क्या हो रहा है इसका पता मुझे नहीं चस सका"- राज कुमार , गोदाम मालिक, मोरियावां
"राज कुमार के धान गोदाम की जांच की गई जहां से लगभग 900 कॉर्टन अंग्रेजी शराब जिसमें लगभग 8000 लीटर शराब मिली है. फिलहाल गोदाम के मालिक के तरफ से एग्रीमेंट का पेपर दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है और जो भी आरोपी का नाम सामने आया है, उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जब्त की गई अंग्रेजी शराब की बाजार की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है"- अवधेश सरोज दीक्षित, पालीगंज एएसपी