दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीरी बच्ची ने पूछा, मोदी साहब छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हो - online classes homework

ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर एक छह वर्ष की बच्ची ने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है. बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

होमवर्क
होमवर्क

By

Published : Jun 1, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 8:38 AM IST

श्रीनगर : कश्मीर की एक छोटी सी प्यारी सी बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 6 साल की बच्ची अपने ऊपर पढ़ाई के बोझ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत कर रही है. बच्ची का कहना है कि उसे सुबह उठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. प्यारी सी बच्ची का यह क्यूट वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और कमेंट भी कर रहे हैं.

वीडियो में बच्ची ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी ऑनलाइन कक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलती हैं. बच्ची ने कहा, शिक्षक छोटे बच्चों को इतना होमवर्क क्यों देते हैं मोदी साहब?

बच्ची का वीडियो

बच्ची ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उसकी क्लास चलती है. इस दौरान उसे गणित, अंग्रेजी, कंप्यूटर, उर्दू और EVS की पढ़ाई करनी पड़ती है.

उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल ने वीडियो को देख स्कूल शिक्षा विभाग को बच्चों को कम होमवर्क और पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए 48 घंटों में एक नीति तैयार करने का निर्देश दिया.

एलजी मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, बहुत ही मनमोहक शिकायत. बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद से भरे होने चाहिए.

पढ़ें :-चंदे के पैसे से खरीदा मोबाइल और पढ़ाई के लिए चढ़ते हैं पहाड़

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर शेयर इस बच्ची के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने कहा, बच्ची ने बेहद मासूम तरीके से शिकायत दर्ज कराई है. मैंने स्कूली शिक्षा विभाग के निदेशक को बच्चों के होमवर्क को करने का निर्देश दिया है. स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है. बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत और आनंद से भरे होने चाहिए.

Last Updated : Jun 1, 2021, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details