मुंबई :देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आज शेयर बाजार में एंट्री लेगी. मंगलवार को ही शेयर बाजार में एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग होगी. ग्रे मार्केट में सोमवार को एलआईसी के शेयरों में मामूली डिस्काउंट के साथ कारोबार हुआ, इससे शेयरों के अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट होने की संभावना बढ़ गई है. इसका मतलब है कि एलआईसी का शेयर मूल्य 949 रुपये या उससे कम के इश्यू प्राइस के आसपास स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हो सकता है.
ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों में 15 से 20 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट पर बोली लगाई गई . ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल मार्केट है, जहां से मिलने वाले डेटा का उपयोग ट्रेंड की भविष्यवाणी के लिए किया जाता है. बता दें कि स्टॉक मार्केट में अस्थिरता के कारण एलआईसी के शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेज गिरावट आई है. अपने पीक पर एलआईसी शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 95 रुपये प्रति शेयर था. सरकार ने एलआईसी के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. हालांकि, एलआईसी के पॉलिसीधारकों और खुदरा निवेशकों को क्रमश: 889 रुपये और 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर मिलेंगे.