दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एलजी ने राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा पीएम के समक्ष उठाने का किया वादा : बुखारी - जम्मू कश्मीर खबर

अल्ताफ बुखारी (Altaf Bukhari) ने दावा किया है कि एलजी मनोज सिन्हा पीएम के सामने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा उठाएंगे. जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष ने एसजी से मुलाकात के बाद ये बात कही.

Altaf Bukhari
अल्ताफ बुखारी

By

Published : Sep 4, 2022, 6:54 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (Jammu and Kashmir Apni Party president Altaf Bukhari) ने दावा किया कि रविवार को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल से वादा किया कि वह इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा उठाएंगे.

अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में उप राज्यपाल से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने और भर्ती परीक्षा जैसे मुद्दों को उठाया. मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बुखारी ने कहा, 'हमें खुशी है कि उप राज्यपाल ने वादा किया कि वह इस मुद्दे (राज्य का दर्जा बहाल करने का) को इसी सप्ताह प्रधानमंत्री और (केंद्रीय) गृहमंत्री के समक्ष उठाएंगे. उन्होंने (सिन्हा ने) कहा कि सरकार ने संसद के पटल पर इसका वादा किया है.'

उन्होंने कहा, 'राज्य का दर्जा बहाल करना बुहत गंभीर मुद्दा है और यह हमारी पार्टी की प्राथमिकता है...अगर जनता हमारा समर्थन करती है तो अपनी पार्टी इस पहचान को वापस लाएगी, जो हमसे ले ली गई है.' बुखारी ने कहा कि सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल से वादा किया कि भर्ती परीक्षा दो महीने में होगी और यह परीक्षा उन अभ्यार्थियों के लिए पहले होगी, जिनकी चयन प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी ताकि उन्हें और अन्याय का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि यह पारदर्शी तरीके से होगी.

बुखारी ने कहा कि उपराज्यपाल ने भरोसा दिया है कि युवाओं को एहतियाती तौर पर हिरासत में लेने के मुद्दे पर मामला दर मामला विचार किया जाएगा. अपनी पार्टी अध्यक्ष ने कहा, 'कुल मिलाकर उप राज्यपाल का रुख सकारात्मक था, उन्होंने हमसे कहा कि लोगों से जुड़े मुद्दों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा.' जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के सवाल पर बुखारी ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है और उनकी पार्टी के प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने कहा, 'मैं कहता रहा हूं कि दिल्ली सोचता है चुनाव कराना जम्मू-कश्मीर पर एहसान है, लेकिन यह हमारा अधिकार है और हम लोकतांत्रिक देश में है. हमारी जमीनी स्तर की लोकतांत्रिक व्यवस्था गत चार साल से बहाल नहीं की गई है. इसलिए चुनाव कराया जाना चाहिए.'

पढ़ें- अल्ताफ बुखारी ने की मांग, जम्मू-कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा, यह हमारी पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details