बेंगलुरु : इंदिरा कैंटीन का नाम बदलकर अन्नपूर्णेश्वरी कैंटीन किए जाने की अपनी मांग फिर से दोहराते हुए भाजपा नेता सी टी रवि ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस अपने कार्यालय में इंदिरा कैंटीन या नेहरू हुक्का बार खोल ले.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव रवि ने आरोप लगाया कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर कैंटीन का नाम रखने के पीछे 'शुद्ध राजनीति' है. उन्होंने कहा कि भाजपा को उन सभी चीजों को खारिज करने का पूर्वाग्रह नहीं है, जो उन्होंने और उनके पिता तथा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था, क्योंकि दोनों ने राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान किया है.
कांग्रेस नेताओं सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार ने देश के लिए नेहरू और इंदिरा गांधी के योगदान की चर्चा करते हुए भाजपा नेता पर पलटवार किया और उन्हें जिम्मेदारी से बयान देने को कहा.
रवि ने कहा, '... हमें इंदिरा (इंदिरा गांधी) द्वारा उठाए गए हर कदम को खारिज करने का पूर्वाग्रह नहीं है. नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश के लिए योगदान किया है, लेकिन केवल यह कहना कि केवल उस परिवार ने राष्ट्र के लिए योगदान दिया है, इससे केवल गुलाम ही सहमत होंगे.'
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि 217 योजनाओं के नाम नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर रखे गए हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या अन्य लोगों ने राष्ट्र के लिए योगदान नहीं दिया है.