दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन-रूस युद्ध भारत के लिए सबक, विशेषज्ञ बोले- 'आत्मनिर्भर भारत' समय की जरूरत

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का भारत के लिए क्या संदेश (lessons for India from Russia Ukraine) है. खासकर भारत की जो भौगोलिक स्थिति है, उसके परिप्रेक्ष्य में इसे समझना बहुत जरूरी है. रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत के लिए सबसे बड़ा संदेश यही है कि आप युद्ध अपने बलबूते ही लड़ सकते हैं, दूसरों के उकसावे या मदद की आस में नहीं रह सकते हैं. और इसके लिए बहुत जरूरी है आप अपनी आत्मनिर्भरत बढ़ाएं. पढ़ें पूरी खबर.

indians returning from ukraine
यूक्रेन से लौटते भारतीय

By

Published : Feb 27, 2022, 2:05 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 संकट से अभी पूरी दुनिया उबरी भी नहीं थी कि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर विश्व के समक्ष एक नया संकट पैदा कर दिया है. सभी की नजर इस युद्ध और इसके परिणामों पर टिकी है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दो देशों की आमने-सामने की सबसे बड़ी इस लड़ाई से भारत भी अछूता नहीं रह सकता. क्या होगी इस युद्ध की परिणति और कैसे भारत सहित विश्व के दूसरे देश इससे प्रभावित होंगे, इसी मुद्दे पर रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेट जनरल (सेवानिवृत्त) संजय कुलकर्णी ने अपनी राय दी है. (lessons for India from Russia Ukraine).

सवाल: रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन में भीषण जंग जारी है. इस युद्ध की क्या परिणति देखते हैं आप?

जवाब: रूस की सीमा एक दर्जन से अधिक देशों से मिलती है और इनमें से कुछ देश, जो कभी पूर्व सोवियत संघ का हिस्सा थे, आज उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य बन चुके हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति का झुकाव भी पश्चिमी देशों की तरफ था. लिहाजा, रूस अपनी सुरक्षा का लेकर चिंतित था. उसे लगता रहा है कि उसकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका को लग रहा था कि रूस कमजोर है और आज की तारीख में उसमें उतना दम नहीं है. जिस प्रकार उसने 1994 से लगातार हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया, लातविया और लिथुवानिया जैसे देशों को धीरे-धीरे नाटो का सदस्य बना लिया, इससे रूस परेशान था. इसलिए आज की तारीख में जो भी हो रहा है... अब लड़ाई होगी तो जाने जाएंगी ही और तबाही भी होगी लेकिन मुझे लगता है कि गलती यूक्रेन की भी है. यूक्रेन और रूस कभी एक ही देश थे. दोनों को एक दूसरे की चिंताओं को समझना था. लेकिन यूक्रेन ने शायद उसे नहीं समझा. मेरी राय में यूक्रेन को पश्चिमी देशों ने उकसाया भी और इस उकसावे के कारण यूक्रेन ने इस प्रकार की कार्यवाही की और आज उसका परिणाम हम सामने देख रहे हैं.

सवाल: भारत के लिहाज से इस युद्ध के तात्कालिक और दूरगामी नतीजे क्या होंगे ?

जवाब: बिल्कुल. इससे हम पर भी असर पड़ेगा. क्योंकि यूक्रेन के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं तो रूस के साथ भी हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं. अमेरिका के साथ भी हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं लेकिन चीन के साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं. इस हालात में हम अगर देखें तो कम से कम यूक्रेन से हमारे जो आर्थिक रिश्ते हैं, वह प्रभावित होंगे. खाने का तेल, फर्टिलाइजर इत्यादी का यूक्रेन से निर्यात करते हैं. यह दोनों चीजें जबरदस्त तरीके से प्रभावित होंगी. रूस से भी तेल आता है, कच्चा ईंधन आता है. कोविड-19 के कारण दुनिया के तमाम देशों की आर्थिक स्थिति पहले से ही प्रभावित हुई है. अब यह जो अशांति फैली है, उसका भी फर्क पड़ेगा.

सवाल: क्या इस युद्ध के बाद आप एक नया वर्ल्ड ऑर्डर (वैश्विक व्यवस्था) आकार लेते देख रहे हैं ?

जवाब: इसमें कोई शक नहीं है. एक नया वर्ल्ड ऑर्डर निश्चित तौर पर तैयार होगा, जिसमें चीन एशिया में अपने आपको प्रभावशाली बनाने की कोशिश करेगा. रूस ना एशिया में है ना यूरोप में. उसका 30 प्रतिशत हिस्सा यूरोप में है और 70 प्रतिशत एशिया में. पश्चिमी देशों के साथ अमेरिका खड़ा है. ऐसे में रूस अपने आप को और स्थापित करना चाहता है. वर्ष 2000 से लेकर आज तक राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन रूस को उस मुकाम पर लेकर आ गए हैं, जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता था. खासकर, 1990 में सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस बिखर गया. वह बिल्कुल ही तबाह होने की कगार पर था. वहां से ऐसे मुकाम पर लेकर आना. अब रूस ने साबित किया है कि वह फिर से अपने गौरवशाली स्थान पर पहुंचा है. ऐसे में वह चाहता है कि उसकी इज्जत की जाए. उसे कमजोर ना समझा जाए. रूस पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका को संदेश दे रहा है कि वह उसे नजरअंदाज ना करे. उसकी सुरक्षा की चिंताओं को नजरअंदाज ना करे. अगर चीन, रूस, ईरान अजरबैजान...यह सब देश एक हो गए और पश्चिमी देश अमेरिका के साथ हो गए तो भारत की चिंताएं बढ़ जाती हैं. क्योंकि चीन के साथ हमारे संबंध बहुत खराब हैं और हमारे संबंध रूस के साथ बहुत अच्छे हैं.

सवाल: यूक्रेन पर रूसी सैन्य कार्रवाई पर भारत कश्मकश की स्थिति में है. क्या कहेंगे आप ?

जवाब: रूस हमारा बहुत अच्छा दोस्त है, यूक्रेन भी हमारा बहुत अच्छा दोस्त है और अमेरिका भी हमारा अच्छा दोस्त है. ऐसे में किसी का पक्ष लेना बहुत मुश्किल हो जाता है. भारत ने अभी तक बहुत अच्छा तरीका सोचा है. हम कूटनीतिक बातचीत के द्वारा मसले का हल करना चाहेंगे और लड़ाई को तुरंत बंद करने पर जोर देंगे. इस लड़ाई के बाद एक बात साफ जाहिर है कि हर देश को अपनी लड़ाई खुद लड़नी है. अगर किसी के कंधे पर बंदूक रखकर हम लड़ने की कोशिश करें तो नामुमकिन है. इस लड़ाई ने यह साबित भी कर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपनी क्षमता को नहीं पहचाना और वह दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चलाने की सोच रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि नाटो, अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से मदद मिल जाएगी. लेकिन क्या हुआ, हम सब देख रहे हैं. इस लड़ाई से एक सीख हमें यह भी मिलती है कि आत्मनिर्भर भारत बहुत जरूरी है. सुरक्षा के मामले में हमारे लिए आत्मनिर्भर होना बहुत ही जरूरी है. देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए लड़ाई हमें खुद लड़नी है. इसलिए तैयारी भी पूरी होनी चाहिए और सब के साथ अच्छे संबंध भी होने चाहिए. भारत के लिए यह बहुत जरूरी है. क्योंकि भारत के दो पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के रवैये को देखकर लगता है कि हमारी सैन्य शक्ति भी मजबूत होनी चाहिए. हमें आर्थिक तौर भी मजबूत होना चाहिए. सबके साथ दोस्ती भी होनी चाहिए.

सवाल: अब भी बड़ी संख्या में भारतीय वहां फंसे हैं. क्या भारत ने स्थिति का सही आकलन नहीं किया और इस चूक की वजह से अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में देरी हुई?

जवाब: देरी जरूर हुई है लेकिन चूक कहना उचित नहीं होगा. क्योंकि पुतिन क्या सोचते हैं, यह किसी को नहीं पता. विश्व में 90 प्रतिशत लोग तो यही सोच रहे थे कि लड़ाई नहीं होगी. भारत ने शायद नहीं सोचा होगा कि यह स्थिति आएगी. लेकिन अब स्थिति आ गई है. प्रधानमंत्री ने पुतिन से बात कर भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी की कोशिश की है. हमारे लोग यूक्रेन के पड़ोस के देशों से होते हुए अब आ रहे हैं. यह साबित करता है कि भारत का प्रभाव इन देशों में काफी है. मुझे लगता है कि भारत में इस माहौल में जिस तरीके से बच्चों को लाने की पहल की है, यह बहुत बड़ी बात है.

ये भी पढे़ं :स्वदेश आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं: यूक्रेन से लौटे भारतीय

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details