दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के गृह मंत्री बोले- छोटे कपड़ों से परेशानी है... बुर्का पहनने पर परीक्षा में प्रवेश नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई - Less clothing is a problem

कर्नाटक के बाद हिजाब का विवाद अव तेलंगाना की ओर बढ़ रहा है. शनिवार को हैदराबाद के एक कॉलेज में उर्दू माध्यम की डिग्री परीक्षा देने वाली कुछ छात्राओं को बुर्का उतारने के लिए कहा गया. इसके बाद तेलंगाना के गृह मंत्री ने कहा कि बुर्का से नहीं छोटे कपड़ों से परेशानी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 2:18 PM IST

हैदराबाद :हैदराबाद के संतोष नगर स्थित केवी रंगा रेड्डी कॉलेज में शनिवार को उर्दू माध्यम की डिग्री परीक्षा देने वाली कुछ छात्राओं को कथित तौर पर परीक्षा देने से पहले अपना बुर्का उतारने के लिए कहा गया. इस मामले के सामने आने के बाद तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली ने घटना की निंदा की. उन्होंने आश्वासन दिया कि बुर्का उतारने के लिए कहने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, उन्होंने तंज करते हुए महिलाओं को छोटे कपड़े पहनने से आगाह किया. महमूद अली ने कहा कि हो सकता है कि कोई हेडमास्टर या प्रधानाध्यापक अपनी मर्जी से बुर्का पहनने पर रोक लगा रहे हो.

तेलंगाना सरकार की नीति पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष : लेकिन हमारी नीति पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष है. लोग जो चाहें पहन सकते हैं. उन्होंने कहा कि कहीं नहीं लिखा है कि बुर्का नहीं पहना जा सकता. हम कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर आप यूरोपीय पोशाक पहनते हैं तो यह सही नहीं होगा. हमें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए, खासकर महिलाओं को. उन्होंने कहा कि महिलाएं यदि कम या छोटे कपड़े पहने तो उन्हें समस्या हो सकती है. अगर वे अधिक कपड़े पहनेंगी तो लोगों को शांति मिलेगी.

ये भी पढ़ें

छात्रा ने कहा- 'कॉलेज के बाहर बुर्का पहनने के लिए कहा':परीक्षा देने आई एक महिला छात्रा ने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले हमें बुर्का उतारने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने हमें कॉलेज के बाहर बुर्का पहनने के लिए कहा. केवी रंगा रेड्डी कॉलेज में परीक्षा देने वाली कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें बुर्का पहनकर कॉलेज में प्रवेश करने से रोका. उन्होंने दावा किया कि परीक्षा केंद्र पर कॉलेज के कर्मचारियों ने उनसे बुर्का हटाने को कहा.

छात्राओं का आरोप है कि इसी असमंजस में उन्हें करीब आधे घंटे तक परीक्षा में बैठने से रोका गया. वहीं, कुछ छात्राएं बुर्का उतार कर परीक्षा केंद्र पर चली गईं. इस घटना के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने गृह मंत्री महमूद अली से इस मामले की शिकायत की.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details