पीलीभीत:खेत पर काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले के दौरान खेत में ही काम कर रही बेटी ने साहस का परिचय देकर बमुश्किल अपने पिता की जान बचाई. घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, घायल किसान को जिला अस्पताल भिजवाया गया है. गांव के बाहर तेंदुए को घेरकर भीड़ ने शोरगुल किया. इसके बाद गुस्साए तेंदुए ने एक अन्य ग्रामीण पर भी हमला बोल दिया.
घटना पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संतोष पुरा गांव की बताई जा रही है. यहां सोमवार सुबह गांव के रहने वाले 40 वर्षीय डोरीलाल अपनी बेटी गोमती के साथ घर के सामने ही स्थित गन्ने के खेत की खुदाई कर रहे थे. इस दौरान पास की झाड़ियों से निकले एक तेंदुए ने डोरीलाल पर हमला बोल दिया और उन्हें जमीन पर गिरा लिया. पिता को तेंदुए के चंगुल में देखकर गोमती ने साहस दिखाया और लाठी लेकर तेंदुए को खदेड़ा. इसके बाद तेंदुआ भाग निकला. घटना के बाद घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया.