दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीलीभीत में तेंदुए ने किसानों पर किया हमला, दो घायल, देखें वीडियो

पीलीभीत में तेंदुए ने दो किसानों पर हमला कर दिया. एक किसान को जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, दूसरे को भी चोटें आई हैं. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.

पीलीभीत
पीलीभीत

By

Published : May 15, 2023, 12:17 PM IST

पीलीभीत में तेंदुए ने किसानों पर किया हमला

पीलीभीत:खेत पर काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले के दौरान खेत में ही काम कर रही बेटी ने साहस का परिचय देकर बमुश्किल अपने पिता की जान बचाई. घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं, घायल किसान को जिला अस्पताल भिजवाया गया है. गांव के बाहर तेंदुए को घेरकर भीड़ ने शोरगुल किया. इसके बाद गुस्साए तेंदुए ने एक अन्य ग्रामीण पर भी हमला बोल दिया.

घटना पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संतोष पुरा गांव की बताई जा रही है. यहां सोमवार सुबह गांव के रहने वाले 40 वर्षीय डोरीलाल अपनी बेटी गोमती के साथ घर के सामने ही स्थित गन्ने के खेत की खुदाई कर रहे थे. इस दौरान पास की झाड़ियों से निकले एक तेंदुए ने डोरीलाल पर हमला बोल दिया और उन्हें जमीन पर गिरा लिया. पिता को तेंदुए के चंगुल में देखकर गोमती ने साहस दिखाया और लाठी लेकर तेंदुए को खदेड़ा. इसके बाद तेंदुआ भाग निकला. घटना के बाद घायल किसान को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया.

ग्रामीण पर हमला करने के बाद तेंदुए को ग्रामीणों ने गांव के बाहर रेलवे लाइन के किनारे घेर लिया. गन्ने के खेत में खुद को घिरा देखकर तेंदुआ आक्रामक हो गया. उसने हरिशंकर नाम के एक अन्य किसान पर भी हमला बोल दिया. घटना के दौरान हरिशंकर को भी चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. ग्रामीणों को तेंदुए को पकड़ने का आश्वासन भी दिया है. सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि तेंदुए द्वारा ग्रामीणों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. मौके पर टीम भेजी गई है.

यह भी पढ़ें:अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करने वाले को गिरफ्तार करने पहुंचे दारोगा को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details