दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी गई

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए इंटरनेशनल सिस्टम बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा, लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

By

Published : Mar 22, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है, जिनकी वजह से शराब माफिया अपना अवैध कारोबार चला पाता है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा, लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी. दिल्ली में अब सरकारी शराब की दुकान नहीं होगी. दिल्ली में शराब की क्वालिटी चेक करने के लिए सरकार क्वालिटी चेक का अपना एक इंटरनेशनल सिस्टम बनाएगी.

मनीष सिसोदिया का बयान

पढ़ें - दिल्ली जल बोर्ड की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 25 मार्च को सुनवाई

दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र अब 21 साल होगी, इससे कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी,जहां शराब परोसी जाती है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details