दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव : पहले दो चरणों के लिए वाम, कांग्रेस व आईएसएफ के बीच सीट बंटवारा संपन्न

वाम मोर्चे के अध्यक्ष विमान बोस ने कहा कि कुछ सीटों पर गठबंधन की सहमति बनाई जानी है. वहीं कांग्रेस पार्टी सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस को मिली सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आलाकमान द्वारा दिल्ली में की जाएगी.

By

Published : Mar 5, 2021, 9:35 PM IST

Bengal
Bengal

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा, कांग्रेस व इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) महागठबंधन ने शुक्रवार को उन निर्वाचन क्षेत्रों के नामों की घोषणा कर दी जिन पर तीनों दल पहले दो चरणों के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगे. वाम मोर्चा ने अपनी आवंटित सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी.

हालांकि कांग्रेस और आईएसएफ द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी. उनके नेताओं ने यह जानकारी दी है. वाम मोर्चा अध्यक्ष विमान बोस ने कहा कि कुछ सीटों को लेकर अभी महागठबंधन के घटकों के बीच सहमति नहीं बनी है. इन सीटों में नंदीग्राम भी शामिल है जहां से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी.

यह भी पढ़ें-एंटीलिया मामला : कार मालिक की मौत, एटीएस करेगी जांच

राज्य में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे. मतों की गिनती दो मई को होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details