दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 10, 2021, 2:51 PM IST

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में सबसे बड़ा शिवलिंग बनकर तैयार

ओडिशा में सबसे बड़ा शिव लिंग बनकर तैयार है. शिवलिंग का नाम महालिंगा गांव के नाम पर रखा गया है. शिवलिंग का यह मंदिर भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. पढ़ें पूरी खबर...

lingam
lingam

भुवनेश्वर :ओडिशा का सबसे बड़ा शिवलिंग बनकर तैयार है. इसकी ऊंचाई 55 फीट है, जो उद्घाटन के लिए तैयार है. इस महा शिवलिंग को कालाहांडी जिले के गोलमुंडा ब्लॉक में महालिंग गांव में बनाया गया है. शिवलिंग का नाम 'महालिंग' गांव के नाम पर रखा गया है. शिव लिंगम की ऊंचाई 55 फीट है.

ग्रामीणों ने इस शिवलिंग को कड़ी मेहनत से बनाया है. यह शिवलिंग मंदिर के ऊपर स्थापित है, जो कि काफी दूर से ही देखा जा सकता है. मंदिर गोलाकार में है और अंदर का दृश्य भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ओडिशा का सबसे बड़ा शिव लिंग बनकर तैयार

पढ़ें :भारतीय नौसेना में INS करंज हुआ शामिल, दुश्मन को चकमा देने में है माहिर

बता दें कि शिवलिंग की स्थापना के सभी कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही शिवलिंग की मंत्रोच्चारण विधि द्वारा पूजा-अर्चना करके उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिए महालिंगा क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details