दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कवरत्ती में पराचिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करेगा लक्षद्वीप प्रशासन

लक्षद्वीप प्रशासन राजधानी कवरत्ती में एक पराचिकित्सा महाविद्यालय स्थापि करेगा. जानिए क्या-क्या होंगे पाठ्यक्रम...

lakshadweep
lakshadweep

By

Published : Jul 21, 2021, 5:04 PM IST

कवरत्ती : लक्षद्वीप में स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊर्जा देने के लिए प्रशासन ने केंद्रशासित प्रदेश की राजधानी कवरत्ती में एक पराचिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने का फैसला किया है.

प्रशासन ने एक बयान में यहां बुधवार को कहा, 'भारत सरकार के 'स्किल इंडिया' अभियान के तहत लक्षद्वीप प्रशासन लक्षद्वीप की राजधानी कवरत्ती में जल्द एक पराचिकित्सा महाविद्यालय खोलेगा.'

बयान में कहा गया है कि प्रशासक प्रफुल्ल के पटेल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवा विभाग ने पांच पराचिकित्सा पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए मान्यता प्राप्त कर ली है, जिनमें मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा, एक्स-रे प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा, ऑपरेशन थिएटर प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा, नेत्ररोग चिकित्सा सहायक का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और सीटी स्कैन तकनीशियन का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शामिल हैं.

बयान में कहा गया है कि सभी पाठ्यक्रम पिछले पांच दशक से इस क्षेत्र में काम कर रही संस्था 'भारत सेवक समाज' (बीएसएस) से संबद्धता के तहत संचालित किए जाएंगे.

पढ़ें :-लक्षद्वीप प्रशासन ने प्रस्तावित कानूनों के मसौदे के खिलाफ याचिका का विरोध किया

प्रशासन ने कहा, 'इस पराचिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना कुशल मानव संसाधनों की जरूरत को पूरा करने और मौजूदा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के इरादे से की जा रही है. खासकर तब ऐसा किया जा रहा है, जब लक्षद्वीप प्रशासन अपने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में व्यापक उन्नयन और सुधार के लिए कदम उठा रहा है.'

बयान में कहा गया है कि इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

पढ़ें :-लक्षद्वीप प्रशासन ने वाम दल के सासंदों का प्रवेश की इजाजत संबंधी आवेदन अस्वीकार किया

बता दें कि केंद्र ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप के लोगों के सामने आने वाली समस्याओं का पता लगाना एक सतत प्रक्रिया है और वह समय-समय पर इनका समाधान करने के लिए उचित कार्रवाई करती है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही. प्रश्न पूछा गया था कि क्या केंद्र सरकार की लक्षद्वीप के लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों का पता लगाने के लिए कोई शिष्टमंडल भेजने की योजना है.

इसके जवाब में राय ने कहा, 'सरकार जनता के कल्याण को अपनी सभी गतिविधियों के केंद्र में रखती है. लोगों के सामने आने वाली समस्याओं का पता लगाना सतत प्रक्रिया है और सरकार समय-समय पर उनके समाधान के लिए उचित कार्रवाई करती है.'

लक्षद्वीप को बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने समेत कुछ प्रस्तावों पर केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन के विचार करने के बाद पिछले दिनों वहां स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details