दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अखिलेश-प्रियंका कल लखीमपुर खीरी जाएंगे, किसान करेंगे देशभर में प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में सोमवार को देशभर में जिलाधिकारियों और आयुक्तों के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव व कांग्रेस महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे.

किसान देशभर
किसान देशभर

By

Published : Oct 3, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली :संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कुछ प्रदर्शनकारी किसानों को कथित रूप से दो एसयूवी वाहनों द्वारा कुचले जाने के खिलाफ सोमवार को देशभर में जिलाधिकारियों और आयुक्तों के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. यह जानकारी किसान नेता योगेंद्र यादव और दर्शन पाल सिंह ने रविवार को दी. वहीं कांग्रेस महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल तथा सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी जाएंगी और पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका आज देर रात लखनऊ पहुंच जाएंगी.

इसके साथ ही युक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने इस घटना की जांच उत्तर प्रदेश प्रशासन के बजाय उच्चतम न्यायालय के पदस्थ न्यायाधीश से कराने की मांग की है. दर्शन पाल सिंह ने कहा,'रविवार की घटना पर विरोध जताने के लिए एसकेएम ने सोमवार को देशभर में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक सभी जिलाधिकारियों और आयुक्तों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.'

ये भी पढ़ें - यूपी में हिंसक झड़प में आठ की मौत, इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम ने डीजीपी को किया तलब

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा का बेटा कथित रूप से घटना को अंजाम देने वाली एक एसयूवी कार में सवार था. सिंह और यादव ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और खीरी से सांसद अजय कुमार मिश्रा को तत्काल उनके पद से बर्खास्त करने की मांग करते हैं. हम भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) के तहत मंत्री के बेटे और अन्य गुडों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हैं.'

उन्होंने दावा किया कि इस घटना में कम से कम चार किसानों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों से संयम बनाए रखने की अपील की. गौरतलब है कि कि खीरी के तिकोनिया-बनबीरपुर रोड़ पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कथित तौर पर दो एसयूवी कार चढ़ाए जाने के बाद हिंसा भड़क गई. अप्रमाणित खबर के मुताबिक घटना में कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

खबर के मुताबिक नाराज किसानों ने दोनों वाहनों को रोक लिया और उनमें आग लगा दी. उन्होंने कथित तौर पर वाहन में सवार यात्रियों की भी पिटाई की. किसान मौर्य के बनबीरपुर गांव के दौरे का विरोध करने के लिए जमा हुए थे जो मिश्रा का पैतृक गांव है. एसकेएम 40 किसान संगठनों का सामूहिक मंच है जो केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details