कारगिल : लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), कारगिल के लिए मतदान बुधवार को यहां कारगिल में शुरू हो गया. इन चुनावों में 87 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. 26 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और सुचारू रूप से चल रहा है.
कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने कहा कि हमारे पास कुल 278 मतदान केंद्र हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है. 278 केंद्रों में से 114 अति-संवेदनशील और 99 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखी गईं. सबसे पहले वोट डालने वालों में कई बुजुर्ग मतदाता भी शामिल थे.
वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होनी है और नई परिषद 11 अक्टूबर से पहले गठित हो जाएगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के फिरोज अहमद खान की अध्यक्षता वाली मौजूदा परिषद ने 1 अक्टूबर को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. कुल 95,388 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, 30 सदस्यीय हिल काउंसिल की 26 सीटों पर 85 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला उनके मताधिकार द्वारा किया जाएगा.