दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LAHDC elections: लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रही वोटिंग, काउंटिंग 8 को

पांचवें लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी)-कारगिल के चुनाव बुधवार को शुरू हो गए. 26 सीटों में से ज्यादातर पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होनी है और नई परिषद 11 अक्टूबर से पहले गठित होगी. पढ़ें पूरी खबर...

LAHDC elections
एलएएचडीसी के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है मतदान. (तस्वीर: एक्स/ @DIPR_Kargil)

By PTI

Published : Oct 4, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 1:18 PM IST

लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रही वोटिंग

कारगिल : लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), कारगिल के लिए मतदान बुधवार को यहां कारगिल में शुरू हो गया. इन चुनावों में 87 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. 26 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और सुचारू रूप से चल रहा है.

कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने कहा कि हमारे पास कुल 278 मतदान केंद्र हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है. 278 केंद्रों में से 114 अति-संवेदनशील और 99 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखी गईं. सबसे पहले वोट डालने वालों में कई बुजुर्ग मतदाता भी शामिल थे.

वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होनी है और नई परिषद 11 अक्टूबर से पहले गठित हो जाएगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के फिरोज अहमद खान की अध्यक्षता वाली मौजूदा परिषद ने 1 अक्टूबर को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. कुल 95,388 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, 30 सदस्यीय हिल काउंसिल की 26 सीटों पर 85 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला उनके मताधिकार द्वारा किया जाएगा.

मतदान का अधिकार रखने वाले चार पार्षदों को प्रशासन की ओर से नामित किया जा रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की है, लेकिन क्रमशः 17 और 22 उम्मीदवार खड़े किए हैं. दोनों दलों ने कहा कि यह व्यवस्था उन क्षेत्रों तक ही सीमित है जहां भाजपा के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा है. भाजपा, जिसने पिछले चुनाव में एक सीट जीती थी और बाद में दो पीडीपी पार्षदों के शामिल होने से अपनी सीटों की संख्या तीन कर ली थी, ने इस बार 17 उम्मीदवार खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें

अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) चार सीटों से अपनी किस्मत आजमा रही है जबकि 25 निर्दलीय भी मैदान में हैं. परिषद चुनाव के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details