दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : अस्पताल के बाहर महिला ने तोड़ा दम, इलाज के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन

हरियाणा में ऑक्सीजन के लिए आंधे घंटे तक महिला मरीज तड़पती रही, लेकिन अस्पताल ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दिया.

अस्पताल के बाहर महिला ने तोड़ा दम.
अस्पताल के बाहर महिला ने तोड़ा दम.

By

Published : May 12, 2021, 7:38 PM IST

सिरसा : कोरोना की वजह से देशभर की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है. कई मरीज इलाज के अभाव में ही दम तोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सिरसा से सामने आया है. जहां अस्पताल के बाहर करीब आधे घंटे तक तड़पने के बाद एक महिला मरीज ने दम तोड़ दिया.

मामला सिरसा के संजीवनी अस्पताल का बताया जा रहा है. जहां एक महिला को गंभीर हालत में परीजन इलाज के लिए लेकर आए थे, लेकिन इलाज तो छोड़िए महिला को भर्ती तक नहीं किया गया. महिला आधे घंटे तक अस्पताल के बाहर ही इलाज के लिए व्हील चेयर पर तड़पती रही, लेकिन किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली.

अस्पताल के बाहर महिला ने तोड़ा दम.

वहीं, इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग महिला की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन को ठहरा रहे हैं. वायरल वीडियो में मृतक महिला का बेटा अमर सिंह कह रहा है कि उसकी मां कोरोना पॉजिटिव नहीं थी. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अगर अस्पताल ऑक्सीजन दे देता, तो उसकी मां बच जाती.

अमर सिंह ये भी कह रहा है कि उनकी गरीब हालात को देखकर उसकी मां को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया और बार-बार दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही जाती रही. इस बीच उसकी मां जिदंगी की जंग हार गई.

पढ़ेंःमहाराष्ट्र के भंडारा में तीन शावक और एक भालू मृत मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details