पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में योग अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. इस अस्पताल में 50 से अधिक कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है. यहां के मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है. वहीं अस्पताल के बाहर रिश्तेदारों की भीड़ लग रही है.
पुणे के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, भर्ती हैं कोरोना संक्रमित 50 मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी हो गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इसका जिक्र कई बार कर चुके हैं. इसी क्रम में पुणे के योग अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी होने की बात कही है और सार्वजनिक रुप से वीडियो शेयर किया है.
Lack
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की अपील
वहीं महाराष्ट्र में कर्फ्यू के बाद भी संक्रमण बेकाबू होता जा रहा. यदि हम सिर्फ पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान यहां 58,924 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान 351 लोगों की मौत हो गई है.