दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भावुक हुए कुमारस्वामी, कहा- पैसे की राजनीति कभी नहीं की

जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी सोमवार को मैसूर में एक सभा काे संबाेधित करते वक्त भावुक हो गए. उन्हाेंने पार्टी के गठन के शुरुआती दिनाें काे याद किया.

भावुक
भावुक

By

Published : Oct 25, 2021, 10:23 PM IST

तुमकुरु (कर्नाटक) : जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी सोमवार को एक कार्यक्रम काे संबाेधित करते वक्त भावुक हो गए. उन्होंने एक क्षेत्रीय पार्टी के गठन के प्रयास के दिनाें को याद किया और कहा कि उन्होंने कभी भी पैसे के लिए राजनीति नहीं की. उन्हाेंने कहा कि शुरुआत में पार्टी के गठन के दिनाें में उनके संपर्क में न काेई अमीर व्यक्ति था और बड़े स्तर के लाेगाें का साथ.

उन्हाेंने कहा कि उनके पास केवल गांव के भाेलेभाले लोगाें का सहयाेग था. पार्टी कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमने कभी पैसे के साथ राजनीति नहीं की है. हमने आपके जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के समर्थन और आपके आशीर्वाद से काम किया है.

उन्हाेंने कहा कि कुछ महान लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं कि एक सूटकेस (पैसे से भरा) मांग रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि अगर भगवान हैं, तो वहीं इसका न्याय करेंगे.

उन्हाेंने कहा कि खराब स्वास्थ्य के बावजूद पार्टी के लिए सभी प्रयास किए हैं. कुमारस्वामी ने कहा, मैं अपनी इज़राइल यात्रा (2017) के दौरान मर गया होता, लेकिन मैं अपने माता-पिता के अच्छे कामों के कारण बच गया. दूसरी बार हृदय की सर्जरी कराने के बाद एक महीने के भीतर मैंने पार्टी मजबूत करने के लिए पूरे राज्य की यात्रा की.

यह पूछे जाने पर कि वृद्धावस्था के बावजूद पार्टी सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के अलावा पार्टी के लिए और किस नेता ने उनके साथ राज्य भर की यात्रा की है, उन्होंने कहा, इस हिस्से (पुराने मैसूर क्षेत्र) में आप लाेगाें का स्नेह हमें प्राप्त है.

मुझे उत्तर कर्नाटक में जाकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना हाेगा. उन्हाेंने कहा कि आज हम 28-40 सीटें जीतने की स्थिति में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details