तुमकुरु (कर्नाटक) : जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी सोमवार को एक कार्यक्रम काे संबाेधित करते वक्त भावुक हो गए. उन्होंने एक क्षेत्रीय पार्टी के गठन के प्रयास के दिनाें को याद किया और कहा कि उन्होंने कभी भी पैसे के लिए राजनीति नहीं की. उन्हाेंने कहा कि शुरुआत में पार्टी के गठन के दिनाें में उनके संपर्क में न काेई अमीर व्यक्ति था और बड़े स्तर के लाेगाें का साथ.
उन्हाेंने कहा कि उनके पास केवल गांव के भाेलेभाले लोगाें का सहयाेग था. पार्टी कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमने कभी पैसे के साथ राजनीति नहीं की है. हमने आपके जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के समर्थन और आपके आशीर्वाद से काम किया है.
उन्हाेंने कहा कि कुछ महान लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं कि एक सूटकेस (पैसे से भरा) मांग रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि अगर भगवान हैं, तो वहीं इसका न्याय करेंगे.