दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल हाई कोर्ट ने रद्द की वीसी की नियुक्ति - कुलपति डॉ रिजी जॉन की नियुक्ति रद्द

हाई कोर्ट ने केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज (KUFOS) के कुलपति डॉ रिजी जॉन की नियुक्ति रद्द कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 1:13 PM IST

कोच्चि: केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता के अभाव में केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज (केयूएफओएस) के कुलपति एके रिजी जॉन की नियुक्ति रद्द कर दी. जॉन को पिछले साल दिसंबर में संस्थान का वीसी नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति को पद के एक अन्य दावेदार केके विजयन ने उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए कहा था कि नियुक्ति में मानदंडों की अनदेखी की गई है.

गौरतलब है कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति रद्द कर दी थी. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस एमआर शाह और सीटी रविकुमार ने कहा कि वीसी की नियुक्ति के लिए यूजीसी के नियमों के विपरीत केवल एक ही नाम राज्यपाल को भेजा गया था. इस पर राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दस अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से जवाब देने को कहा कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

इस पर सभी वीसी उच्च न्यायालय में चले गए। अब मामले की सुनवाई 17 नवंबर को होगी.

आईएएनएस

Last Updated : Nov 14, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details