दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबेडकर जयंती: कोविंद, मोदी और राहुल ने किया ट्वीट, लिखा- उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए मिसाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'भारत रत्न' डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.

By

Published : Apr 14, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:53 AM IST

Babasaheb Ambedkar Ambedkar Jayanti
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन

नई दिल्ली :देश आज 'भारत रत्न' भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाबासाहेब अंबेडकर को नमन किया और समाज के वंचित वर्ग के लिए उनके संघर्ष को सलाम किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ अंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'भारत रत्न' डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा.

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बाबासाहेब अंबेडकर को नमन किया, उन्होंने लिखा कि बाबासाहेब ने सख्त सवाल पूछे, जिनके कारण भारत प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ सका.

आपको बता दें कि भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है, आज़ादी के बाद वह देश के पहले कानून एवं न्याय मंत्री बने थे.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details