रांची पहुंचने पर कोरियाई टीम का भव्य स्वागत रांची: राजधानी के मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम में होने वाले वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विदेशी टीमों के आने का सिलसिला जारी है. सोमवार को कोरियाई टीम रांची पहुंचीं. रांची पहुंचने के बाद कोरियाई टीम के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- Womens Asian Champions Trophy 2023: रांची पहुंची जापानी खिलाड़ियों ने जीत का ठोका दावा, कहा- बेहतर प्रदर्शन कर जीतेंगे ट्रॉफी
इस मौके पर झारखंड हॉकी एसोसिएशन की तरफ से झारखंड के पारंपरिक संस्कृति और संगीत के साथ एयरपोर्ट पर सभी कोरियाई खिलाड़ियों और उनके टीम का स्वागत किया गया. भारतीय हॉकी एसोसिएशन के महासचिव भोलानाथ सिंह ने सभी कोरियाई खिलाड़ियों को झारखंडी गमछा और माला पहनकर जोरदार स्वागत किया. झारखंड के लोगों के प्रेम और यहां की संस्कृति को देखते हुए कोरियाई खिलाड़ी भी अपने आपको नहीं रोक पाए और मांदर और नगाड़े की थाप पर थिरकते नजर आए.
कोरियाई की टीम के पदाधिकारी यांग ने बताया कि भारत की संस्कृति बहुत ही अच्छी है. जिस तरह से यहां के लोगों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया है, इसकी जितनी भी तारीफ करें वो कम है. वहीं भारतीय हॉकी एसोसिएशन के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है जो कि निश्चित रूप से हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को विशिष्ट और खास अंदाज में किया जाएगा ताकि पूरे एशिया में झारखंड का नाम रोशन हो सके.
बता दें कि कि 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रांची के मोराबादी मैदान में वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सभी एशियन टीमों का रांची आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को कोरिया के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे.