कोरबा: कोरबा में हाथियों के हमले में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना रविवार को कटघोरा के चोटिया इलाके में हुई. कोयला खदान के कोयला डंपिंग क्षेत्र में दोपहर लगभग 1 बजे चार लोगों पर हाथी ने हमलाकर दिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जंगली हाथियों के इस उत्पात से इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
हाथी के हमले में ऐसे बची तीसरे शख्स की जान: हाथियों के हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा शख्स घायल है. इस घटना में एक शख्स ने भागकर अपनी जान बचाई है. वन विभाग के अधिकारी पूरी घटना की जांच में जुट गए हैं. इलाके में मुनादी करवाई जा रही है कि लोग जंगल की तरफ न जाएं.
"यह घटना कटघोरा वन क्षेत्र के अंतर्गत चोटिया कोयला खदान के पास हुई. चोटिया कोल माइंस के कोयला डंपिंग क्षेत्र में दोपहर लगभग 1 बजे की यह घटना है. कोरबी गांव के निवासी नरसिंह पैकरा (42 वर्ष), उनकी पत्नी राजकुमारी (39 वर्ष), बहन पुन्नी बाई (55 वर्ष) और उनका बेटा दीपक कोयला डंपिंग क्षेत्र में बांस की टहनियां तोड़ने गए थे. तभी अचानक एक हाथी आ गया. उन्होंने भागने की कोशिश की. लेकिन हाथी ने दो महिलाओं को पकड़ लिया और उन्हें कुचलकर मार डाला.इस हमले में नरसिंह को गंभीर चोटें आईं. जबकि दीपक भागने में सफल रहा": कुमार निशांत, डीएफओ, कटघोरा