कोरबा : सिविल लाइन थाना के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के छपराभट्ठा बुधवारी में पति ने पत्नी की जान लेने के बाद सुसाइड कर लिया. जानकारी के मुताबिक पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था.जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. लेकिन मंगलवार को उपजे विवाद ने खूनी रंग ले लिया. घटना की सूचना बच्चों के माध्यम से पड़ोसियों तक पहुंची.इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर पति के शव को फंदे से उतारा.दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है.जिसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.
शक ने खुशहाल जिंदगी का किया दुखद अंत : 55 साल का सैय्यद सलीम और 40 वर्षीय आयशा बेगम छपराभट्ठा इलाके में रहते थे.दोनों की चार संतानें हैं. इस परिवार में अक्सर सिर्फ एक बात को लेकर विवाद होता था.आयशा अक्सर देर रात को घर वापस आती और पति के पूछने के बाद दोनों में झगड़ा होता.झगड़े का सिलसिला लगातार चलने से पति के दिमाग में शक घर कर गया.वो अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करने लगा. मंगलवार रात खाना खाने के बाद जब सो गए तो पति और पत्नी में फिर विवाद हुआ.जिसमें सलीम ने धारदार हथियार से आयशा की हत्या कर दी.इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया.