दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Suicide After Kills Wife: चरित्र शंका को लेकर पत्नी की हत्या, हत्यारे पति ने भी किया सुसाइड, 4 बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया

Suicide After Kills Wife कोरबा के सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत छपराभट्ठा ने शक ने हंसते खेलते परिवार को गम में डूबो दिया. यहां एक शख्स ने शक की वजह से पहले अपनी पत्नी की हत्या की. इसके बाद खुद भी फंदे में झूल गया.

Suicide After Kills Wife
चरित्र शंका को लेकर पत्नी की हत्या

By

Published : Aug 2, 2023, 7:00 PM IST

कोरबा : सिविल लाइन थाना के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के छपराभट्ठा बुधवारी में पति ने पत्नी की जान लेने के बाद सुसाइड कर लिया. जानकारी के मुताबिक पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था.जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. लेकिन मंगलवार को उपजे विवाद ने खूनी रंग ले लिया. घटना की सूचना बच्चों के माध्यम से पड़ोसियों तक पहुंची.इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर पति के शव को फंदे से उतारा.दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है.जिसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.


शक ने खुशहाल जिंदगी का किया दुखद अंत : 55 साल का सैय्यद सलीम और 40 वर्षीय आयशा बेगम छपराभट्ठा इलाके में रहते थे.दोनों की चार संतानें हैं. इस परिवार में अक्सर सिर्फ एक बात को लेकर विवाद होता था.आयशा अक्सर देर रात को घर वापस आती और पति के पूछने के बाद दोनों में झगड़ा होता.झगड़े का सिलसिला लगातार चलने से पति के दिमाग में शक घर कर गया.वो अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करने लगा. मंगलवार रात खाना खाने के बाद जब सो गए तो पति और पत्नी में फिर विवाद हुआ.जिसमें सलीम ने धारदार हथियार से आयशा की हत्या कर दी.इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया.

पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. सलीम ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिसके बाद वह भी फांसी के फंदे पर झूल गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण और भी स्पष्ट होगा. घटना के संबंध में हम और भी जांच कर रहे हैं. -शिवकुमार धारी,सीएसईबी चौकी प्रभारी

तंत्र के चक्कर में गई महिला की जान,पति की हालत गंभीर
बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा में सेंध लगाकर चार नाबालिग फरार
रायपुर में डबल मर्डर से सनसनी, सौतेली मां और भाई को युवक ने काटा

4 बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया :सलीम ने इस हत्याकांड को अंजाम देते वक्त जरा भी नहीं सोचा कि इसके आगे तीन बच्चों का क्या होगा.जिस जगह पर मृतिका आयशा का शव था. उसके ठीक पीछे वाले कमरे में परिवार का सबसे छोटा बेटा सो रहा था. जो रात को बाथरूम जाने के लिए उठा. लेकिन सामने से दरवाजा नहीं खुला. उसे कुछ शंका हुई. जिसके बाद उसने शोर मचाया. शोर मचाने के बाद सामने से भाइयों ने आकर देखा तो उनके होश उड़ गए. उनके सामने ही मां का शव खून से लथपथ पड़ा था. जबकि पिता का शव दूसरे कमरे में फंदे पर लटका था.बच्चों की रात में रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए आगे आए.इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को रात के साढ़े 3 बजे दी गयी. चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details