दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज केवल 5 रुपये में कोच्चि मेट्रो का सफर - कोच्चि की खबरें

मेट्रो दिवस समारोह के अवसर पर शुक्रवार को यात्री कोच्चि मेट्रो में किसी भी स्टेशन पर 5 रुपये प्रति टिकट पर यात्रा कर सकते हैं.

कोच्चि मेट्रो
कोच्चि मेट्रो

By

Published : Jun 17, 2022, 7:15 AM IST

कोच्चि : यात्री मेट्रो दिवस समारोह के हिस्से के रूप में शुक्रवार को कोच्चि मेट्रो में किसी भी स्टेशन पर 5 रुपये प्रति टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. कोच्चि मेट्रो ने 17 जून, 2017 को परिचालन शुरू किया था. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) ने एक बयान में कहा कि भले ही यात्री अलुवा एंड टर्मिनस से पेट्टा के दूसरे हिस्से में यात्रा कर रहे हों परंतु शुक्रवार को शुल्क सिर्फ 5 रुपये होगा. इसको ध्यान में रखते हुए मेट्रो प्रशासन ने अपनी सुरक्षा और भी चाक चौबंद कर दिया है.

यह सुविधा उन यात्रियों के लिए भी उपलब्ध है जो मोबाइल फोन एप्लिकेशन और कोच्चि1 कार्ड उपयोगकर्ताओं के माध्यम से उत्पन्न ऑनलाइन टिकट का उपयोग करते हैं. विज्ञप्ति के अनुसार, "ट्रिप पास धारकों के लिए सामान्य दर लागू होगी। लेकिन शेष राशि कैशबैक के रूप में उनके खातों में जमा की जाएगी। कोच्चि मेट्रो शुक्रवार को अपनी पांचवीं वर्षगांठ मनाएगी." मेट्रो के अधिकारी ने कहा कि मेट्रो का उद्देश्य लोगों को आराम का सफर मुहैया कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details