दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कौन हैं ममता के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली प्रियंका टिबरेवाल, जानें

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भावनीपुर से चुनाव लड़ने जा रहीं हैं. कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी है वह इस सीट से कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी. भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है. प. बंगाल भाजपा में वह जाना-पहचाना चेहरा हैं. पेशे से वह वकील हैं. राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा के खिलाफ प्रियंका काफी मुखर रही हैं. मतदान 30 सितंबर को है.

Etv bharat
प्रियंका टिबरेवाल (फोटो- ट्विटर)

By

Published : Sep 10, 2021, 12:59 PM IST

हैदराबाद : प्रियंका टिबरेवाल सात जुलाई 1981 को कोलकाता में जन्म हुआ. उन्होंने वेलैंड गोल्डस्मिथ स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली है. हाजरा लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री 2007 में हासिल की. हाजरा कोलकाता विश्वविद्यालय में है. उन्होंने एमबीए की भी डिग्री ली है. थाईलैंड से एमबीए किया है. भारतीय जनता पार्टी में वह युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं.

प्रियंका टिबरेवाल (फोटो- ट्विटर)

दरअसल, प. बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से राज्य में हिंसा फैली और भाजपा के अनुसार टीएमसी ने कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाए, उसके बाद भी प्रियंका लगातार सक्रिय रहीं. उन्होंने पार्टी की ओर से बढ़-चढ़कर इस मुद्दे को उठाया. इससे पार्टी काफी प्रभावित थी.

पार्टी के कार्यक्रम में प्रियंका टिबरेवाल (फोटो- ट्विटर)

प्रियंका ने ही कलकत्ता हाईकोर्ट में हिंसा के मामले को लेकर याचिका भी दायर की थी. प्रियंका की याचिका पर ही हाईकोर्ट की ओर से भाजपा नेता अभिजीत सरकार का दोबारा पोस्टमॉर्टम करने का आदेश दिया गया था, जिनकी हिंसा के दौरान हत्या कर दी गई थी. प्रियंका कलकत्ता हाईकोर्ट में एक वकील भी हैं.

प्रियंका टिबरेवाल

प्रियंका को अगस्त 2020 में भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया था.

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रियंका ने ममता को चुनौती देते हुए कहा था कि उन्हें नंदीग्राम के बजाए भवानीपुर से ही चुनाव लड़ना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह नंदीग्राम चली गईं.

किसी कार्यक्रम में प्रियंका टिबरेवाल (फोटो- ट्विटर)

आपको बता दें कि प्रियंका टिबरेवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार भी रह चुकी हैं. 2014 में उन्होंने भाजपा का दामन थामा था.

प्रियंका टिबरेवाल (फोटो- ट्विटर)

2015 में उन्होंने कोलकाता नगर निगम से पर्चा भरा थे, लेकिन वह चुनाव हार गईं थीं.

ये भी पढ़ें :प. बंगाल में उपचुनाव, उम्मीदवारों की हुई घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details