दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

KK Death: BJP ने बंगाल सरकार को ठहराया जिम्मेदार, TMC ने कहा- बंद करो 'गिद्ध राजनीति' - केके डेथ न्यूज लाइव अपडेट

केके नाम से मशहूर 53 वर्षीय सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ का मंगलवार रात में कोलकाता में निधन हो गया था. वह दक्षिण कोलकाता के 'नजरुल मंच' में एक समारोह का करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद अपने होटल लौटे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह अचानक बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

KK Death BJP TMC
KK Death BJP TMC

By

Published : Jun 1, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 5:12 PM IST

कोलकाता :मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (KK Death) के निधन होने के बाद एक नया राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गायक की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा से मौत पर राजनीति नहीं करने को कहा है.

केके नाम से मशहूर 53 वर्षीय कृष्णकुमार कुन्नथ का मंगलवार रात में कोलकाता में निधन हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की शाम को गुरुदास कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के 'नजरुल मंच' में एक समारोह का आयोजन किया था. वहां करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद जब केके अपने होटल लौटे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह अचानक बेहोश हो गए. गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा, घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि प्रशासन ने उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में लापरवाही बरती. उन्होंने कहा, कार्यक्रम स्थल में कम से कम सात हजार लोग मौजूद थे, जबकि उस स्थान की कुल क्षमता करीब तीन हजार लोगों की है। वह वहां लोगों से घिर गए थे जिसका मतलब है कि वीआईपी के लिए सुरक्षा इंतजाम उचित नहीं थे.

इस पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा को अपनी 'गिद्ध राजनीति' बंद करनी चाहिए और एक दुखद घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. घोष ने कहा, 'उनका निधन वास्तव में बेहद दुखद है और हम सभी इससे शोकाकुल हैं। लेकिन भाजपा जो कर रही है उसकी उम्मीद नहीं थी. भाजपा को अपनी गिद्ध राजनीति बंद करनी चाहिए. उन्हें मौत का राजनीतिकरण बंद करना चाहिए. अगर भाजपा केके को पार्टी का नेता बताना शुरू कर दे तो हमें कोई आश्चर्य नहीं होगा.' उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी कदम उठा रहा है और जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें- केके का निधन: कोलकाता में दिया गया गन सैल्यूट, ममता ने दी श्रद्धांजलि

शुरुआती जांच में पता चला है कि दो कॉलेज में कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर आए 53 वर्षीय गायक को उस होटल में प्रशंसकों की भीड़ ने 'लगभग घेर' लिया था. कोलकाता के दक्षिणी भाग में स्थित नजरुल मंच सभागार में प्रस्तुति देने के बाद वह होटल लौटे थे. केके की मौत के कारण का पता लगाने के लिए उनके शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 1, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details