दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किशन भरवाड़ हत्याकांड : गुजरात एटीएस तीन और लोगों को किया गिरफ्तार - किशन भरवाड़ हत्याकांड

गुजरात एटीएस ने किशन भरवाड़ हत्याकांड (Kishan Bharwad murder case) में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. डिप्टी एसपी बीएच चावड़ा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर हत्यारों को शरण देने और हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है.

kishan-bharwad-murder-case
किशन भरवाड़ हत्याकांड

By

Published : Feb 3, 2022, 2:59 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात एटीएस ने किशन भरवाड़ हत्याकांड (Kishan Bharwad murder case) में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. डिप्टी एसपी बीएच चावड़ा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर हत्यारों को शरण देने और हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है.

बता दें, गत 25 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद जिले धंधुका में बाइक सवार दो लोगों ने दिनदहाड़े किशन भारवाड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना से 20 दिन पहले किशन भारवाड़ ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट किया था. इसको लेकर किशन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

हत्याकांड की जांच कर रही गुजरात एटीएस ने इससे पहले दो मौलवियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. एटीएस की टीम मंगलवार को गिरफ्तार मौलाना अय्यूब को उसके घर की तलाशी के लिए जमालपुर ले गई थी. किशन हत्याकांड के आरोपी मौलाना अय्यूब के घर के पास स्थित मदरसा से एक पिस्तौल और एक धार्मिक किताब बरामद हुई थी.

यह भी पढ़ें-किशन भरवाड़ हत्याकांड : मौलाना अय्यूब के मदरसा से पिस्तौल और अहम सबूत बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details