अहमदाबाद : गुजरात एटीएस ने किशन भरवाड़ हत्याकांड (Kishan Bharwad murder case) में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. डिप्टी एसपी बीएच चावड़ा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर हत्यारों को शरण देने और हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है.
बता दें, गत 25 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद जिले धंधुका में बाइक सवार दो लोगों ने दिनदहाड़े किशन भारवाड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना से 20 दिन पहले किशन भारवाड़ ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट किया था. इसको लेकर किशन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.