फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद जिले (Faridabad of Haryana) केखोरी गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर की जा रही तोड़फोड़ का मामला अब अंतरराष्ट्रीय बन गया है. खोरी गांव में अतिक्रमण हटाने का मामला शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र संघ (UN Special Procedures) में पहुंच गया है.
संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने ट्वीट के जरिए भारत सरकार से तोड़फोड़ को रोकने और एक लाख की आबादी को बचाने की गुजारिश की है. यूएन की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने भारत से बारिश के बीच इस सप्ताह शुरू हुए अतिक्रमण को रोकने और लगभग 100,000 लोगों को बेदखल होने से रोकने का आह्वान किया.
यूएन ने लिखा कि भारत के खोरी गांव में अतिक्रमण हटाने की अपनी योजनाओं की तत्काल समीक्षा करनी चाहिए और खोरी के प्रभावित लोगों के पुनर्वास कर उन्हें व्यवस्थित करना चाहिए. यूएन में ये शिकायत 30 जून को ई-मेल के जरिए मजदूर आवास संघर्ष समिति खोरी गांव और इंटरनेशनल अलायंस ऑफ इनहैबिटेंट्स ने की थी.