दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्य सभा के रिकॉर्ड से हटाया गया कृषि मंत्री के 'खून की खेती' वाला बयान

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी भाग लिया. उन्होंने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. तोमर ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही खून से खेती कर सकती है. इस टिप्पणी पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा भी हुआ. कांग्रेस के विरोध के बाद कृषि मंत्री के बयान को राज्य सभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है.

TOMAR
TOMAR

By

Published : Feb 6, 2021, 7:22 AM IST

नई दिल्ली :कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्य सभा में कृषि कानूनों पर बहस करते हुए कांग्रेस पर 'खून की खेती करने' का आरोप लगाया. कांग्रेस नेताओं के ऐतराज के बाद राज्य सभा की कार्यवाही से 'खून की खेती' का बयान हटा दिया गया.

दरअसल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्य सभा में कहा, दुनिया जानती है कि खेती के लिए पानी की जरूरत होती है, लेकिन कांग्रेस तो खून की खेती करती है.

इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सदन में ही विरोध जताया था. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी कृषि मंत्री तोमर के बयान पर तीखा पलटवार किया.

पढ़ेंःराज्य सभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं


शिकायत के बाद राज्य सभा सभापति के निर्देश पर 'खून की खेती' शब्द सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details