दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में आज से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत, वर्चुअल उद्घाटन करेंगे PM मोदी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी की मेजबानी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन को लेकर जोरदार तैयारी है. पीएम नरेंद्र मोदी 25 मई को उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 7:18 AM IST

Updated : May 25, 2023, 8:23 AM IST

जानकारी देते खेल निदेशक आरपी सिंह

लखनऊ :राजधानी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) उत्तर प्रदेश (यूपी) के शानदार उद्घाटन समारोह के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुवार को खेलों के उद्घाटन की घोषणा वर्चुअली रूप से करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय युवा मामले और खेल एवं सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन को लेकर जोरदार तैयारी

खेलो इंडिया की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि '70 मिनट चलने वाला यह समारोह आधिकारिक तौर पर बीबीडी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार, 6:50 बजे शुरू हो जाएगा. जहां भारतीय सेना के बैंड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के संबोधन के अलावा, गीत और आह्वान, विषयगत प्रदर्शन, टॉर्च एनिमेशन और राज्य के एक प्रसिद्ध खेल व्यक्तित्व द्वारा खेल मशाल जलाई जाएगी. आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा और मिशन की शपथ दिलाई जाएगी. समारोह का समापन प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की विशेष प्रस्तुति के साथ किया जाएगा.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

उद्घाटन समारोह से पहले अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने कहा कि "यह यूपी में खेलों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और हम सभी इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस समारोह की योजना मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में की गई है. यह एक विश्व स्तरीय समारोह होगा जो विकास और आधुनिकता की दिशा में राज्य की वर्तमान तीव्र प्रगति के साथ सम्मिश्रण करते हुए राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित करेगा. हमें विश्वास है कि आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरा राज्य किसी न किसी तरह से हमारे साथ जुड़ेगा, जो इस क्षेत्र में खेल और खिलाड़ियों के लिए एक क्रांति साबित होगी."

तीसरे संस्करण में देश के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के चार हजार से अधिक एथलीट 21 प्रकार के खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. राज्य के चार शहर लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और नोएडा विभिन्न खेलों की मेजबानी करेंगे, जिसमें दिल्ली का डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज भी शूटिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. गोरखपुर के रामगढ़ ताल में होने वाली रोइंग केआईयूजी के इस संस्करण में वाटर-स्पोर्ट्स की शुरुआत भी सुनिश्चित करेगी. केआईयूजी के इस संस्करण में कुछ राष्ट्रीय स्तर के मुख्य एथलीट एक्शन में दिखाई देंगे, जैसे शूटिंग में मनु भाकर, हृदय हजारिका, मेहुली घोष, अर्जुन बाबूता और सिफ्ट कौर समरा, टेबल टेनिस में दीया चिताले और अनन्या बसक, फुटबॉल में एसके. साहिल, तैराकी में अनीश गौड़ा, बैडमिंटन में मालविका बंसोड़, जूडो में यश घनगस और कुश्ती में अंशु मलिक और सागर जागलान सहित अन्य शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : सौतेला पिता बच्चियों के साथ करता था अश्लील हरकत, बच्चों की शिकायत पर चाइल्डलाइन ने की कार्रवाई

Last Updated : May 25, 2023, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details