कोच्चि : केरल हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह साल 2017 में एक अभिनेत्री के साथ मारपीट करने के मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को मारने और धमकाने की साजिश रचने के आरोप में मलयाली अभिनेता दिलीप और अन्य के खिलाफ अपराध शाखा द्वारा की जा रही तफ्तीश पर रोक नहीं लगाएगा. हाल ही में अभिनेता और अन्य आरोपियों की ओर से पेश वकीलों द्वारा उच्च न्यायालय से जांच पर तब तक रोक लगाने की अपील की गई थी, जब तक अदालत मामले को रद्द करने या सीबीआई को स्थानांतरित करने की मांग वाली दिलीप की याचिका पर अंतिम सुनवाई नहीं कर लेती.
इस पर न्यायमूर्ति के. हरिपाल ने कहा कि जांच पर रोक नहीं लगाई जा सकती है. इससे पहले, अभिनेता और अन्य आरोपियों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता बी. रमन पिल्लई और अधिवक्ता फिलिप टी. वर्गीस और थॉमस टी. वर्गीज ने जांच पर रोक लगाने की मांग इस आधार पर की थी कि अदालत ने कहा है कि मामले में विस्तृत सुनवाई की जरूरत है, लिहाजा इसे उच्च न्यायालय में 11 अप्रैल से 17 मई तक ग्रीष्म अवकाश के बाद लिया जा सकता है.