Kerala News : केरल में पिता ने तीन बेटियों का गला काटने के बाद दी जान
केरल में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों का गला काटने के बाद खुद जान दे दी (Father Committed Suicide). ये हैरान करने वाली घटना कोट्टायम के रामापुरम के पास की है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
कोट्टायम: एक चौंकाने वाली घटना में कोट्टायम के रामापुरम के पास रहने वाले व्यक्ति ने अपनी तीन बेटियों का गला काटने के बाद आत्महत्या कर ली. यह घटना तीन सितंबर की आधी रात को हुई.
रामापुरम निवासी जोमोन (40) ने अपनी बेटियों का गला काटने के बाद खुद को फांसी लगा ली. जिन लड़कियों पर पिता ने धारदार हथियार से हमला किया उनकी उम्र सात से 13 साल के बीच है.
घर से लड़कियों की चीख-पुकार सुनने के बाद जब पड़ोसी पहुंचे तो तीनों लड़कियां घायल हालत में पड़ी थीं. जबकि जोमोन ने फंदा लगा लिया था. जिन लड़कियों का गला काटा गया उनकी उम्र सात, दस और 13 साल है. पड़ोसी आनन-फानन में तीनों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां तीनों बेटियों का इलाज चल रहा है, लेकिन सबसे छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है.
बाद में रामापुरम पुलिस ने जोमोन को मृत अवस्था में लटका हुआ पाया. पुलिस के मुताबिक जोमोन की पत्नी उसे और 3 बेटियों को डेढ़ साल पहले छोड़कर चली गई थी. तब से जोमन अपनी बेटियों की देखभाल कर रहा था.
पुलिस घटना के असल कारण का पता लगा रही है. कुछ लोगों को संदेह है कि जोमोन ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया है.