केरल: सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने कोच्चि हवाईअड्डे पर 48.5 लाख रुपये मूल्य का 1,192 ग्राम सोना जब्त किया है. आरोपी दुबई से आया था. यात्री के शरीर के अंदर छिपाए गए कैप्सूल में सोना पाया गया. सीमा शुल्क विभाग ने यह जानकारी भी दी कि आरोपियों के पास से सोने की तीन चेन भी बरामद हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी दुबई से आया था.
आपको बता दें कि इसी तरह की एक घटना में एआईयू ने शनिवार को कोच्चि हवाईअड्डे पर 94 लाख रुपये मूल्य का 2219.94 ग्राम सोना जब्त किया था. एक उदाहरण में, यूनिट ने एआईयू बैच द्वारा प्रोफाइलिंग के आधार पर 47 लाख रुपये मूल्य का 1155.88 ग्राम सोना जब्त किया.