कोच्चि :केरल के एर्नाकुलम जिले की पुलिस के मुताबिक शराब पीने के बाद संतोष नाम के व्यक्ति ने अपने 70 साल के पिता मणियन को पीटा, जिसके कारण मणियन ने संतोष की हत्या कर दी. मणियन एक विधुर है और उसके चार बच्चे हैं और वह संतोष के साथ रहता है. मणियन की दो बेटियां और एक बेटा अलग रहते हैं.
यह भी पढ़ें-सीएम अमरिंदर के आवास का घेराव कर रहे आप कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार