दिल्ली

delhi

पंजाब चुनाव : केजरीवाल बोले- जीते तो हर दफ्तर में लगवाएंगे आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो

By

Published : Jan 30, 2022, 6:59 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कजेरवील ने पंजाब चुनाव को लेकर अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज सभी पार्टियों में ईमानदार लोग घुटन महसूस कर रहे हैं. ऐसे में इन सभी लोगों से आह्वान करना चाहता हूं आप ईमानदार पार्टी में आ जाएं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ईमानदार पार्टी है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी, तो हर दफ्तर में बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह के फोट लगवाए जाएंगे.

Aam Aadmi Party
आम आदमी पार्टी

अमृतसर:पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तीन दिनों से पंजाब के दौरे पर थे. दौरे के अंतिम दिन रविवार को अमृतसर में प्रेस कान्फ़्रेंस की. इसमें आप के पंजाब के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान भी उपस्थित थे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती है तो राज्य के हर सरकारी दफ़्तर में बाबा साहेब आंबेडकर (Baba Saheb Bhim Rao Ambedkar) और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी (Shaheed-E-Aazam Bhagat Singh) की फ़ोटो लगाई जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि आजादी के लिए संघर्ष और कुर्बानी देने में जिन शख्सियतों की प्रमुख भूमिका थी उनमें भगत सिंह और बाबा साहेब का अतुलनीय योगदान है. ये दोनों शख्स आजादी के लिए संघर्ष और कुर्बानी का प्रतिनिधित्व करते हैं. मेरे लिए ये दोनों महान शख्सियत हैं. केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह आईंस्टीन ने महात्मा गांधी के लिए कभी कहा था कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह यकीन करना मुश्किल होगा कि धरती पर हाड़-मांस वाला एक शख्स गांधी पैदा लिए थे.

पढ़ेंः हरसिमरत का सवाल-स्वर्ण मंदिर में राहुल की जेब किसने काटी, कांग्रेस ने कहा, झूठी खबर

उन्होंने कहा कि मैं बाबा साहेब को भी ऐसा ही मानता हूं. केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब और शहीद ए आजम भगत सिंह ऐसे ही हैं. दोनों के रास्ते अलग थे लेकिन दोनों की मंजिल एक थी. इनकी कुर्बानी को हम भुला नहीं सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि कुछ समय पहले हमने दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद-ए-आजम की फोटो लगाने का ऐलान किया था. इसी तरह यदि हमारी सरकार पंजाब में बनती है तो यहां भी भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो लगाई जाएगी.

सिद्धू व मजीठिया पर भी साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सभी पार्टियों में ईमानदार लोग घुटन महसूस कर रहे हैं. ऐसे में इन सभी लोगों से आह्वान करना चाहता हूं आप ईमानदार पार्टी में आ जाएं. आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है. केजरीवाल ने कहा कि अगर मेरी सरकार पंजाब में आती है तो एक एक लूट का हिसाब लिया जाएगा. जितने नेताओं ने पंजाब को लूटा है, सबसे वापस लेंगे.’ केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू व बिक्रम सिंह मजीठिया पर भी निशाना साधा. कहा कि सिद्धू न किसी से मिलते हैं और न किसी का फोन उठाते. मजीठिया सिर्फ सिद्धू को हराने अमृतसर आए हैं बाद में नहीं मिलेंगे। लोग एक बटन दबाकर दोनों को हरा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details