नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में पास हुए दिल्ली सर्विस बिल अब एक्ट बन चुका है. इस एक्ट के अनुसार दिल्ली का राजकाज अब चलेगा. इसको लेकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली की जनता को इस नए कानून से वे छुटकारा दिलाएंगे.
केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के लोगों का अधिकार छीनने के लिए कानून लाया गया है. दिल्ली के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए हैं. लोकतांत्रिक सरकार के काम करने की क्षमता छीन ली गई. उन्होंने कहा हमारे पास बहुत लोग आ रहे हैं, हमसे पूछ रहे हैं कि अब आप काम कैसे करोगे? केजरीवाल बोले आज वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के दो करोड़ लोगों को यह आश्वासन देते हैं कि जो मर्जी हो जाए, हमारे दो काम जारी रहेंगे. एक तरफ हम पावर वापस दिलाएंगे. हम कोर्ट में जाकर अधिकार वापस लेंगे. इसकी लड़ाई हम सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे. दूसरा जितने काम चल रहे हैं, जब से वे दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं तब से यह लोग दिल्ली सरकार के काम में अड़चन डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काम हमने रुकने नहीं दिया है. जितने दिल्ली में काम हो रहे हैं सारे काम चलाते रहेंगे. फ्री बिजली चालू रहेगी, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा जारी रहेगी. लोगों का अच्छा इलाज जारी रहेगा. महिलाओं को फ्री सफर जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बस अपना प्यार बनाए रखें. जितना काम है सारे काम जारी रहेंगे. हो सकता है थोड़ी स्पीड कम हो जाए. जब क्षमता वापस आएगी तो उसे स्पीड से फिर काम करेंगे. लेकिन यह कभी मत सोचना कि दिल्ली के कम दिल्ली के कम नहीं रुकने दूंगा. पिछले दिनों दिल्ली नगर निगम में पूरी दिल्ली के अंदर सफाई अभियान शुरू किया. बहुत तेजी के साथ उन्होंने कई टीम में बनाई है. पूरे दिल्ली नगर निगम सभी सफाई कर्मचारी सभी उनके अधिकारी सब लोग लगे हुए हैं. दिल्ली के लोगों को अपील करना चाहता हूं आप सब लोग इस सफाई अभियान में जुड़ें.