दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ यात्रा ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, साल 2022 इतिहास में हुआ दर्ज - Kedarnath Dham

बीते कुछ सालों से केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार 10 लाख 30 हजार 742 यात्री केदारधाम पहुंचे हैं, जो कि अब तक केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है. अभी यात्रा सीजन चल रहा है. आने वाले दिनों में इसकी और बढ़ने की संभावना है. जिसके बाद केदारनाथ पहुंचने वाले यत्रियों की संख्या देश के दूसरे मंदिरों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं.

Etv Bharat
केदारनाथ यात्रा ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

By

Published : Aug 17, 2022, 9:35 PM IST

देहरादून: देश के 11 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार रिकॉर्ड कायम कर रही है. आलम यह है कि अब तक केदारधाम पहुंचे यात्रियों की संख्या ने न केवल नया रिकॉर्ड कायम किया है. बल्कि आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ने जा रही है. जिससे केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या देश के अन्य मंदिरों के कई रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. 11000 फीट की ऊंचाई पर बाबा केदारनाथ धाम में जाने वाले यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. अब तक 10 लाख 30 हजार से अधिक भक्त भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं.

2018 में केदारनाथ धाम(Kedarnath Dham) में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा बढ़ा. इस अवधि में यात्रा इसलिए भी अधिक चली थी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के तमाम नामचीन हस्तियों ने केदारनाथ पुनर्निर्माण और मंदिर की खूबसूरती और उसकी धार्मिक मान्यताओं का खूब बखान किया था. इतना ही नहीं पुनर्निर्माण के काम के बाद अपने पूरे स्वरूप में भी बाबा केदार दिखने लगे थे. सड़कें, रुकने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था भी 2018 में पटरी पर आ गई थी.

पढे़ं-38 साल बाद घर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, हल्द्वानी चित्रशिला घाट पर होगा अंतिम संस्कार

2018 से पहले साल 2012 में केदारनाथ धाम में 5 लाख 70 हजार भक्तों की संख्या केदारनाथ धाम में पहुंची थी. सरकार और मंदिर समिति इन यात्रियों की संख्या देखने के बाद और अधिक श्रद्धालुओं के रुकने खाने-पीने और तमाम व्यवस्थाओं को बड़ा करने की तैयारी कर रही है. सरकार को यह उम्मीद है कि साल 2022 में जो केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ेगी. बीते कुछ सालों की अगर बात करें तो बाबा केदारनाथ धाम में 2018 में 7,32,241 संख्या पहुंची थी जबकि 2019 में से संख्या 10 लाख रही. 2020 में संख्या 135287 पहुंची, जबकि 2021 में भक्तो की संख्या 242712 रही. सबसे अधिक आंकड़े इस साल रहे जब 1013742 यात्री केदारधाम पहुंचे हैं.

पढे़ं-बीजेपी के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का एलान, शिवराज और गडकरी बाहर

ये आंकड़े 16 अगस्त तक के हैं. इतना ही नहीं इस बार चारधामों में भी भक्तो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या 10,66,340 है जबकि केदारनाथ धाम में 10,13,742 यात्री पहुंचे हैं. गंगोत्री में इस बार 4,68,474 भक्त पहुंचे, जबकि यमुनोत्री में भक्तों की संख्या 3,61,042 रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details