फूलों से सजा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम रुद्रप्रयाग/चमोली (उत्तराखंड):दीपावली के पावन पर्व को लेकर विश्व विख्यात बाबा केदार के मंदिर को करीब 15 क्विंटल रंग बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है. फूलों से सजाने के बाद मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है. इसके अलावा केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने की तैयारियां भी शुरू हो गई है. उधर, बदरीनाथ धाम को भी फूलों से भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. जिससे धाम की खूबसूरती और बढ़ गई है.
फूलों से सजा केदरानाथ धाम 15 क्विंटल फूलों से सजा बाबा केदार का धामःबता दें कि हर साल की तरह इस बार भी विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर बाबा केदार के मंदिर को करीब 15 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है. केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए यह फूल ऋषिकेश के किसी दानदाता ने दिए हैं. इसके अलावा केदारनाथ में कपाट बंद करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है. भगवान केदारनाथ के कपाट 15 नवंबर को भैया दूज के पर्व पर बंद कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम में बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा, कड़ाके की ठंड महसूस कर रहे श्रद्धालु
केदारनाथ के क्षेत्ररक्षक भैरवनाथ के कपाट कल होंगे बंदःइससे पहले कल यानी शनिवार को भगवान केदारनाथ के क्षेत्ररक्षक भैरवनाथ के कपाट बंद किए जाएंगे. केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले क्षेत्ररक्षक भगवान भैरवनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे. भैरवनाथ के कपाट बंद होने के बाद कल शाम से भगवान केदारनाथ में कुछ पूजाएं भी कम हो जाएंगी. बाबा केदार के रक्षक द्वारपाल माने जाने वाले भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट पूजा अर्चना और यज्ञ हवन के बाद शीतकाल के लिए दोपहर 3 बजे बंद कर दिए जाएंगे.
बदरीनाथ धाम का फूलों से श्रृंगार 17 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ मंदिरःबदरीनाथ मंदिर का फूलों से श्रृंगार का किया जा रहा है. मंदिर को कमल, गेंदा, गुलाब, चमेली की विभिन्न प्रजातियों के 17 क्विंटल फूलों सजाया जा रहा है. मुंबई के दानदाता के सहयोग से यह काम किया जा रहा है. वहीं, बदरीनाथ धाम में धनतेरस के अवसर पर बदरी केदार मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सभी कर्मचारियों को दीपावली की बधाई दी गई.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा से पहले होते हैं भद्रकाली के दर्शन, अपार है मां की महिमा, पांडवों से जुड़ा है रहस्य