हैदराबाद : कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. तेलंगाना में भी बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल (state cabinet) की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. प्रदेश में 19 जून तक पाबंदियां लागू थीं.
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया गया है. चिकित्सा अधिकारियों की ओर से दी गई रिपोर्टों की जांच करने के बाद ये महत्वपूर्ण कदम उठाया गया.
रिपोर्टों में जिक्र किया गया है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव का प्रतिशत काफी कम है, कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. कैबिनेट ने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान लगाई गई सभी प्रकार की पाबंदिया खत्म करने के आदेश दिए.
अभी ये पाबंदियां थी लागू
19 जून तक लागू लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक छूट दी गई थी. लोगों को अपने कार्यालयों से घर पहुंचने के लिए शाम 6 बजे तक अतिरिक्त एक घंटे का समय दिया गया था.
पढ़ें- असम में कार्यालय खोलने को लेकर अहम निर्णय, अन्य राज्य के लिए बन सकता है नजीर