दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cong can not fight alone: ये क्या बोल गए केसी वेणुगोपाल, 'कांग्रेस अकेले भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती' - Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस मौजूदा सरकार से अकेले नहीं लड़ सकती है. बीजेपी को हराने के लिए एक मजबूत विपक्षी एकता की जरूरत पर विचार करना होगा.

KC Venugopal
KC Venugopal

By

Published : Feb 20, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को फतह करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जहां कन्याकुमारी के कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली, तो वहीं अब कांग्रेस कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के एक बयान ने कांग्रेस को ही असहज कर दिया है. वेणुगोपाल ने सोमवार को विपक्षी एकता की जरूरत पर विचार करते हुए कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी सरकार से 'अकेले नहीं लड़ सकती'.

केसी वेणुगोपाल ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि कांग्रेस विपक्षी एकता के बारे में बेहद चिंतित है. कई मौकों पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सही कहा है कि वर्तमान स्थिति में कांग्रेस अकेले 'मोदी सरकार' से नहीं लड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर लड़ेगी, लेकिन कांग्रेस को इस लोकतंत्र विरोधी और तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्षी एकता का साथ चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए तैयार है. पिछला संसद सत्र इसका बड़ा उदाहरण था. अडाणी के मुद्दे पर संसद में एक आवाज रखने के लिए विपक्ष की बैठक बुलाई. उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर हम सोच रहे हैं कि हमें भाजपा के खिलाफ जाना चाहिए. हमें वोटों को बंटने का मौका नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें -Case registered against Sanjay Raut: संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज, सीएम शिंदे के खिलाफ बयान देने का आरोप

मौजूदा सरकार तानाशाह:वेणुगोपाल ने कहा कि आज देश के हालात सभी जानते हैं. मौजूदा सरकार तानाशाही कर रही है. देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति आ गई है. इस सरकार के खिलाफ लड़ना कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा काम है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही नीतियों में लिप्त है.

वेणुगोपाल ने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस को मजबूत रणनीति बनानी होगी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से देश के युवाओं को नई ऊर्जा मिली है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश के युवा उत्साह से लबरेज हैं. आगामी चुनाव को देखत हए कांग्रेस को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है.

Last Updated : Feb 20, 2023, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details