मुंबई :एनसीपी विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद महिला ने अपने आरोपों को वापस ले लिया है. हालांकि, इसके बाद एक महिला ने फिर से धनंजय मुंडे पर आरोप लगाया है और मुंडे के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने आरोप लगाया है कि उन्हें बच्चों से मिलने नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि धनंजय मुंडे मेरे पति हैं और उन्होंने मेरे दोनों बच्चों को पिछले तीन महीने से अपने पास रखा है. पुलिस को दी अपनी शिकायत में करुणा शर्मा ने कहा कि 24 जनवरी 2021 को जब वह चित्रकूट में अपने बच्चों से मिलने जा रही थीं. तब धनंजय मुंडे ने 30 से 40 पुलिसकर्मियों को बुलाया और उन्हें अपने बच्चों से मिलने से रोक दिया. शिकायत में करुणा शर्मा ने आरोप लगाया है कि धनंजय मुंडे ने उनके बच्चों को हिरासत में लिया है. उनकी बेटी 14 साल की है और कोई महिला केयर टेकर नहीं है.
आमरण अनशन की अनुमति