दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: गांव वालों ने चंदा इकट्ठा कर सरकारी स्कूल के लिए खरीदी जमीन - Villagers collect donations to buy land

कर्नाटक के कलबुर्गी में एक सर्वसुविधायुक्त स्कूल भवन बनाने के लिए विरक्त मठ के शिवानंद स्वामी के नेतृत्व में इलाके के लोगों ने एक जमीन खरीदी, जिसे उन्होंने सरकार को सौंप दिया है.

Land purchased for government school
सरकारी स्कूल के लिए खरीदी जमीन

By

Published : Nov 24, 2022, 9:27 PM IST

कलबुर्गी (कर्नाटक): विरक्त मठ के शिवानंद स्वामीजी के नेतृत्व में कलबुर्गी जिले के घाटथरगी में एक सर्वसुविधायुक्त स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक जमीन खरीद कर सरकार को सौंप दी गई है. इस तरह अक्षरा जोलीगे बच्चों का भविष्य उज्जवल कर रही है. कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक के घाटरागी गांव में एक नए सरकारी स्कूल भवन के निर्माण के लिए, सभी ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर पांच एकड़ जमीन खरीदी.

ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के लिए खरीदी जमीन

उसमें ढाई एकड़ जमीन शिक्षा विभाग को सौंपी गई और अन्य ढाई एकड़ जमीन अन्य सरकारी कार्यालयों के निर्माण के लिए सरकार को सौंपी गई. कोप्पल के गवी मठ के स्वामीजी, सोनना विरक्त मठ के शिवानंद स्वामीजी की उपस्थिति में ग्रामीणों ने डीडीपीआई सकरप्पा गौड़ा को स्कूल बनाने के लिए जमीन सौंपी. घट्टारगी गांव में सरकारी स्कूल की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी और बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे थे.

साथ ही मौजूदा सरकारी स्कूल धर्मस्व विभाग के परिसर में है और नए भवन निर्माण कार्य की कानूनी अनुमति नहीं थी. इस प्रकार, सभी ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर एक नए सरकारी स्कूल के निर्माण के लिए जमीन की खरीद के लिए धन इकट्ठा करने के लिए अक्षरा जोलीगे की शुरुआत की. शिवानंद स्वामीजी के नेतृत्व में अक्षरा जोलीगे के माध्यम से ग्राम में 21 दिवसीय प्रवचन, पुराण एवं दान संग्रह का आयोजन किया गया.

पढ़ें:सूरत में कांग्रेस कार्यकर्ता की कार से 75 लाख कैश बरामद, राजस्थान कनेक्शन

ग्रामीणों ने एक करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा कर गांव की पांच एकड़ जमीन खरीद कर लोक शिक्षा विभाग को दी. साथ ही सर्वसुविधायुक्त नवीन शासकीय विद्यालय भवन के लिए गविसिद्धेश्वर स्वामीजी के नेतृत्व में भूमि पूजन भी किया गया. भूमि हस्तांतरण कार्यक्रम में भी कई लोगों ने अक्षरा जोलीगे में लाखों रुपए डाल दिए. विधायक एम वाई पाटिल और भाजपा नेता नीतीश गुट्टेदार ने भी जमीन की खरीद के लिए दान दिया. डीडीपीआई ने जमीन प्राप्त की और एक मॉडल स्कूल बनाने का वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details