दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : गुस्साए ग्रामीणों ने फाड़े विधायक के कपड़े, दस गिरफ्तार

कर्नाटक के चिक्कमगलूर जिले में हाथी के हमले में मृत महिला का शव लेकर प्रदर्शन कर ग्रामीण के बीच विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और पिटाई की. पुलिस ने किसी तरह विधायक को वहां से सुरक्षित निकाला. मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

MP Kumaraswamy
एमपी कुमारस्वामी

By

Published : Nov 21, 2022, 9:53 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 10:13 PM IST

चिक्कमगलूर (कर्नाटक) : कर्नाटक के चिक्कमगलूर जिले में हाथी के हमले में एक महिला की मौत होने के मामले में गुस्साए लोगों ने मुदिगेरे विधानसभा क्षेत्र के विधायक एमपी कुमारस्वामी (MP Kumaraswamy) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने दस ग्रामीणों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारियां मुदुगेरे तालुक के हल्लेमाने कुंदुरु गांव से की गईं, जहां रविवार को यह घटना हुई थी.

देखें वीडियो

सूत्रों के अनुसार, हाथी के हमले में मृत महिला शोभा (35) का शव लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. देर शाम विधायक कुमारस्वामी ने घटनास्थल का दौरा किया. ग्रामीणों ने भाजपा विधायक पर हाथियों के खतरे के संबंध में कार्रवाई नहीं करने और देरी से पहुंचने पर रोष जताया, हालांकि वे सुबह से ही विरोध कर रहे थे. उन्होंने विधायक को आपत्तिजनक शब्द कहे, उनके कपड़े फाड़े और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. बाद में उनका पीछा कर पथराव भी किया. इस दौरान विधायक को पुलिस ने बचाया और उनके वाहन तक पहुंचाया. ग्रामीणों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

विधायक कुमारस्वामी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. हाथी के हमले में मृतक महिला शोभा का अंतिम संस्कार किया जाना अभी बाकी है. पुलिस की कार्रवाई से गांव में और भी अस्थिर स्थिति पैदा हो सकती है. मामले की आगे की जांच जारी है. इस संबंध में विधायक ने मीडिया को बताया कि जब वह हादसे में मारी गई महिला के स्थान पर पहुंचे तो कुछ महिलाओं ने मेरे साथ मारपीट की. ऐसे में पुलिस ने यहां से जाने की सलाह दी.

विधायक ने कहा कि मुझ पर और पुलिस पर भी हमला किया गया. मुझे सैंडल से मारा गया, बाद में मैं दोड़कर जीप में बैठ गया. उन्होंने कहा कि जीप पर पथराव भी किया गया. विधायक कुमारस्वामी ने कहा कि यह सुनियोजित राजनीतिक हमला था जिसकी वजह से मैं चुनाव नहीं लड़ूं. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया. सरकार मुझे सहित सभी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराए. विधायक ने कहा कि मैं इस घटना की सरकार से शिकायत करूंगा.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक : जंगल में पर्यटकों की गाड़ी को हाथी ने दौड़ाया, देखें वीडियो

(एक्सट्रा इनपुट- आईएएनएस)

Last Updated : Nov 21, 2022, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details