बेंगलुरु : कर्नाटक के बागलकोट जिले से सामने आए कथित लव-जिहाद मामले में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की तीन साल से प्यार में थे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. 26 वर्षीय अफजल सोल्लापुरा की सोमवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और 22 वर्षीय नेत्रावती वड्डर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
अफजल और नेत्रावती ने 27 फरवरी को इल्कल तालुक के गुडुरु गांव में खुद को आग लगा ली थी. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. अफजल और नेत्रा का इलाज जिला अस्पताल में किया गया और बाद में हुबली के कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान (केआईएमएस) में स्थानांतरित कर दिया गया. करीब 70 फीसदी झुलसे अफजल ने सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से झुलसी युवती जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
हिंदू संगठनों ने इसे 'लव-जिहाद' का मामला होने का दावा किया था और आरोप लगाया था कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर लड़के ने पेट्रोल डालकर लड़की को आग के हवाले कर दिया. लड़की के परिवार वालों ने कहा था कि अफजल हमारी बेटी के पीछे पड़ा था वो उससे प्यार नहीं करती थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसने उसे धमकी भी दी कि वह उसे जिंदा नहीं रहने देगा.