बेंगलुरू:कर्नाटक के नौकरशाही हलकों में रविवार को एक बड़ा झटका तब लगा जब आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल और आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी का विवाद खुलकर लोगों के सामने आ गया. आईपीएस मौदगिल ने रोहिणी सिंधुरी पर करप्शन के आरोप लगाने के एक दिन बाद कुछ तस्वीरें जारी की, जिसमें रूपा मौदगिल ने दावा किया है कि इन तस्वीरों को सिंधुरी ने 3 पुरुष आईएएस अधिकारियों को भेजा था. रूपा मौदगिल ने शनिवार को सिंधुरी पर करप्शन के 19 आरोप लगाए थे.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रोहिणी सिंधुरी ने रविवार को दिए एक बयान में कहा था कि रूपा मौदगिल उनके खिलाफ 'झूठा और व्यक्तिगत निंदा अभियान' चला रही हैं, जो उनके काम करने का तरीका है. रोहिणी सिंधुरी ने कहा कि 'मैं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधों के लिए उसके कामों के लिए उपयुक्त अधिकारियों के साथ कानूनी कार्रवाई करूंगी.
रोहिणी सिंधुरी ने कहा कि उसने (रूपा) मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया से तस्वीरें और (मेरे) व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीनशॉट इकट्ठे किए. सिंधुरी ने कहा कि जैसा कि उन पर आरोप लगाया है कि मैंने कुछ अधिकारियों को ये तस्वीरें भेजी हैं. वो उन नामों का खुलासा करने का आग्रह करती हैं.
ये भी पढ़ें-Case registered against Sanjay Raut: संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज, सीएम शिंदे के खिलाफ बयान देने का आरोप
हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मुद्दे को एक व्यक्तिगत मामला करार दिया है. आपको बता दें कि रविवार को आईपीएस रूपा ने अपने फेसबुक पेज पर रोहिणी सिंधुरी की 7 फोटो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि आईपीएस सिंधुरी ने उनक फोटो को कथित तौर पर तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों के साथ शेयर किया था. उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक ऐसे तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना अपराध है.